11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर बिहार की नदियों में उफान, गंडक में फंसे 58 किसानों का किया गया रेस्क्यू

उत्तर बिहार में पहाड़ी और गंडक नदियां उफान पर हैं. ग्रामीण इलाकों समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. बगहा के दियारा में 58 किसान और मजदूर बाढ़ के पानी में फंस गए थे. इन्हें एसडीआरएफ ने बचा लिया है.

Bihar Flood: नेपाल के जल प्रतिबंधित क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण गंडक, बागमती, लालबकैया, बूढ़ी गंडक समेत पहाड़ी अधवारा समूह की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बगहा के कैलाश नगर और रामनगर दियारा में गंडक नदी में फंसे 58 मजदूरों और किसानों को एसडीआरएफ ने सकुशल बचा लिया है. बैरगनिया में खेत से लौट रहे एक किसान की बागमती में डूबने से मौत हो गई.

गंडक नदी में चार लाख 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया

बगहा शहर के पारस नगर, शास्त्री नगर और मंगलपुर समेत कई जगहों पर गंडक नदी का दबाव है. मसान नदी के कारण झारमहुई और बरिअरवा गांव का सड़क संपर्क टूट गया है. पहाड़ी नदियों के उफान पर होने से रामनगर इलाके के इमिरती-कटहरवा समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. गंडक बराज से रविवार को गंडक नदी में चार लाख 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद लोगों में भय का माहौल है.

पूर्वी चंपारण में पांच नदियां खतरे के निशान पर पहुंचीं

बारिश से पूर्वी चंपारण जिले की पांच नदियां उफना गयी हैं. खतरे के निशान पर पानी बहने लगा है. लालबकेया गोआबारी मेंं 71.12 एमटीआर, लालबेगिया सिकरहना में 63.195 एमटीआर, गंडक चटिया में 69.147 एमटीआर, डुमरियाघाट गंडक में 62.22 एमटीआर व अहिरौलिया बूढ़ी गंडक में 59.62 एमटीआर पानी का स्तर है. यह खतरे के निशान पर आ गया है. हालात को देखते हुए इन क्षेत्रों में प्रशासनिक मुस्तैदी बढ़ा दी गयी है.

डीएम सौरभ जोरवाल ने इन इलाकों के अंचलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि जिस गति से पानी बढ़ रहा है, अगर यही गति रही तो बाढ़ तय है. कुछ जगहों पर निचले इलाकों में पानी घुसने की सूचना है. बंजरिया में चैलहां-फुलवार मुख्य मार्ग के बुधवा नासी डायवर्सन पर जलजमाव के कारण आवागमन बाधित है. संग्रामपुर से पुछरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क पर गंडक का पानी चढ़ गया है.

Also Read: सीवान में धीमी गति से क्यों चल रहा राम जानकी फोरलेन का काम? गांवों में कैंप कर रहे राजस्व कर्मचारी

बागमती व अधवारा समूह की नदियां खतरे के निशान से ऊपर

लगातार बारिश से सीतामढ़ी में बागमती और अधवारा समूह की नदियां उफान पर हैं. इससे जिले में बाढ़ की आशंका बनी हुई है. इन नदियों का जलस्तर खतरे के लाल निशान से ऊपर है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, बागमती नदी ढेंग, सोनाखान, डुब्बाधार, चंदौली, कटौझा व अधवारा समूह की झीम नदी सोनबरसा, सुंदरपुर, पुपरी तथा लालबकेया का जलस्तर गोआवाड़ी में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

दोपहर बाद कुछ नदियों के जल स्तर में मामूली गिरावट भी दर्ज की गयी है. रविवार को बैरगनिया थाना क्षेत्र के परसौनी गांव में बागमती नदी के पानी में डूबने से गांव के वार्ड नंबर सात निवासी मधुकर झा के 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार झा की मौत हो गयी. जिलाधिकारी रिची पांडेय ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें