28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने बासुकिनाथ में लगायी हाजिरी

मुख्य न्यायाधीश डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी ने सपरिवार बाबा फौजदारीनाथ का पूजा अर्चना की

बासुकिनाथ. आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि रविवार को झारखंड हाइकोर्ट के डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी सपरिवार बासुकिनाथ पहुंचे. फौजदारी बाबा के दरबार में सपरिवार हाजिरी लगायी. मंदिर प्रांगण में मुख्य न्यायधीश के पुरोहित कुंदन पत्रलेख के नेतृत्व में सभी को ग्यारह वैदिक पंडितों द्वारा षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना करायी गयी. तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ उन्हें संकल्प कराया. इसके बाद उन्हें गर्भगृह के अंदर प्रवेश कराया गया. जहां पूरे विधि-विधान से ज्योतिर्लिंग का दूध, दही, घी, गंगाजल आदि से रुद्राभिषेक व जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना किया. मुख्य न्यायाधीश द्वारा सपरिवार ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक कर खुशहाली व बेहतरी की कामना की. मंदिर के पंडा पुरोहितों के दल ने उन्हें भोलेनाथ, माता पार्वती, माता काली, दशमहाविद्या एवं बगलामुखी माता की पूजा-अर्चना व वैदिक आरती करायी. वहीं, मंदिर कार्यालय में मुख्य न्यायाधीश डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी ने अपने पुरोहित व्योवृद्ध तेजनारायण पत्रलेख से गले मिलकर आशीर्वाद लिया. पूजन के उपरांत मुख्य न्यायाधीश व उनके स्वजन बासुकिनाथ स्थित वन विभाग के विश्रामागार में क्षणिक विश्राम के उपरांत अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गए. वन विभाग विश्रामागार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

दुमका जिला न्यायाधीश संजय कुमार एवं उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की ओर से स्मृति चिह्न व मंदिर के पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, कुंदन झा व संजय झा द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. उनके आगमन को लेकर मंदिर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. हर जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. पुलिस के अधिकारी व दंडाधिकारी भी मौके पर मंदिर परिसर में पूरी तरह से चौकस नजर आए. मौके पर रांची के प्रोटोकॉल ज्वाइंट रजिस्ट्रार फहीम किरमानी, जिला न्यायाधीश संजय कुमार, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, रजिस्ट्रार जावेद खान, एसीजेएम उतम सागर राणा, डीएफओ सात्विक कुमार, एसडीओ कौशल कुमार, बीडीओ कुंदन भगत, सीओ सह मंदिर प्रभारी आशुतोष ओझा, नपं प्रशासक अजमल हुसैन, पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार सहित दुमका एवं देवघर से आए न्यायिककर्मी, दुमका जिला प्रशासन के पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें