14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएनएल उपभोक्ताओं का खत्म हुआ इंतजार,इसी सप्ताह से मिलेगा 4 जी सेवा का लाभ

भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है.

किशनगंज भारत संचार निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. इसी सप्ताह बीएसएनएल अपनी 4जी सर्विस को शुरू कर सकता है.मिली जानकारी के अनुसार बीएसएनएल ने 4जी सर्विस के लिए आत्मनिर्भर नीति के अनुरूप पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया है.जिले में अब रोल आउट होने वाला है. बीएसएनएल के 4 जी सर्विस का इंतजार लंबे समय से बीएसएनएल यूजर कर रहे थे.अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है.

पहले चरण में किशनगंज शहर के सभी 12 एरिया में शुरू होगी 4 जी सेवा

पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्वदेशी कंपनी टाटा के टीसीएस द्वारा बीएसएनएल को इक्यूपमेंट उपलब्ध और इंस्टॉल किया जा रहा है. इसी सप्ताह शहर के पूरब पाली एरिया से इसकी शुरुआत होगी जो पूरे शहर के करीब एक दर्जन नेटवर्क एरिया में कवरेज शुरू कर देगा यहां 4 जी तकनीक के सभी यंत्र इंस्टाल कर दिया गया है. सिर्फ शुभारंभ होना है. इसके साथ ही बहादुरगंज एवं ठाकुरगंज में भी जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा.जबकि पूरे जिले के 65 नेटवर्क एरिया में इसे धीरे-धीरे रोल आउट किया जायेगा.

निजी मोबाइल नेटवर्क कंपनियों की मनमानी के बीच बीएसएनएल दे सकती है राहत

देश की निजी मोबाइल कंपनियों जियो,एयरटेल,और वोडाफोन,आइडिया द्वारा रिचार्ज कीमतों में की गई बेतहासा वृद्धि के बीच बीएसएनएल के 4 जी लॉन्चिंग से मोबाइल उपभोक्ताओं को मिल सकती है राहत.

क्या बीएसएनएल जीत पाएगा ग्राहकों का विश्वास

देश की पुरानी और सरकारी टेलीकॉम कंपनी होने के बाद भी बीएसएनएल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने में अब तक विफल रही है.जीओ के आने के बाद तो बीएसएनएल गुमनामी कंपनी बन कर रह गया था.अब जबकि बीएसएनएल 4 जी के साथ एक बार फिर वापसी कर रहा है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि नेटवर्क कनेक्टिविटी,स्पीड और ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने में यह कितना सफल होता है?

क्या कहते हैं अधिकारी

इसी सप्ताह बीएसएनएल की 4 जी सेवा शुरू हो जाएगी.शहर के साथ ही पूरे जिले में 4 जी की सेवा शुरू होगी.टाटा (टीसीएस) के साथ मिलकर कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है.

राजीव रंजन

जेटीओ,बीएसएनएल, किशनगंजB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें