16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास के स्थिति की विभागीय जांच शुरू

जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास के स्थिति की विभागीय जांच शुरू

:: डीपीओ एसएसए ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखा पत्र, रिपोर्ट नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

स्कूलों में स्मार्ट क्लास की वर्तमान स्थिति को लेकर विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. जिले में 133 विद्यालयाें में स्मार्ट क्लास रूम बना है, जबकि सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयाें में उन्नयन बिहार के तहत उन्नयन स्मार्ट क्लास बनाए गए हैं. लेकिन 16 प्रखंडाें में स्थापित स्मार्ट क्लास की वर्तमान स्थिति के बारे विभाग काे काेई जानकारी नहीं है. अब डीपीओ एसएसए मनाेज कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों काे पत्र लिखा है जिसमें 24 घंटे के भीतर सभी स्कूलाें की जांच रिपाेर्ट उपलब्ध कराने काे कहा है. डीपीओ ने कहा है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रखंड के सभी कर्मियाें काे लगाकर प्रखंड के विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास रूम और उन्नयन स्मार्ट क्लास की जांच रिपाेर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. साथ ही इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मी का वेतन स्थगित करते हुए, जिला कार्यालय काे रिपाेर्ट करने की बात कही गयी है. डीपीओ ने इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ ही बिहार शिक्षा परियाेजना के राज्य परियाेजना निदेशक काे भी भेज दी है.

बता दें कि जिला कार्यालय से पिछले सप्ताह भी सभी प्रखंडाें के स्मार्ट क्लास की रिपाेर्ट मांगी गयी थी. मीनापुर, कुढ़नी व मड़वन प्रखंड से केवल आधी-अधूरी रिपाेर्ट भेजी गयी जबकि अन्य प्रखंडाें से काेई जवाब नहीं मिला. इसके बाद सख्ती शुरू हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें