24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया पहुंची भागलपुर पुलिस, धोखाधड़ी के आरोपित को किया गिरफ्तार

भागलपुर जिले के बबरगंज थाने के कुतुबगंज-कोइली रोड, नियर मिडिल स्कूल के पास रहनेवाले गणेश कुमार खंडेलवाल के नाम पर एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से 50 लाख रुपये का लोन इश्यू कर उनके खाते से सारे रुपये की अवैध निकासी कर लेने के मामले में रामपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है.

गया. भागलपुर जिले के बबरगंज थाने के कुतुबगंज-कोइली रोड, नियर मिडिल स्कूल के पास रहनेवाले गणेश कुमार खंडेलवाल के नाम पर एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से 50 लाख रुपये का लोन इश्यू कर उनके खाते से सारे रुपये की अवैध निकासी कर लेने के मामले में रामपुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में रामपुर थाने की पुलिस ने शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रहनेवाले रमेश यादव को गिरफ्तार किया और भागलपुर जिले के बबरगंज थाने से आयी पुलिस को सौंप दिया. यह जानकारी रविवार को रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार रमेश यादव के विरुद्ध 27 फरवरी को भागलपुर जिले के बबरगंज थाने में गणेश कुमार खंडेलवाल ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस प्राथमिकी में खंडेलवाल ने बताया है कि उन्हें कुछ रुपये की आवश्यकता थी, तो अपनी पत्नी के माध्यम से गया शहर के रमेश से संपर्क किया. रमेश ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह उनका लोन करवा देंगे. इस पर अपनी पत्नी से सहमति लेकर अपनी जमीन के सेल डीड का मूल दस्तावेज, पैन कार्ड, आधार कार्ड, भागलपुर अलीगंज बाजार स्थित स्टेट बैंक का पासबुक, स्टेट बैंक का 11 चेकबुक सहित अन्य दस्तावेज दे दिये. इस बाबत नवंबर 2023 से फरवरी 2024 तक लेन-देन भी हुई. इस दौरान रमेश आश्वासन देते रहा कि उनका लोन इश्यू हो जायेगा. लेकिन, जब अधिक समय बीत गया, तो उनसे अपने दस्तावेजों की मांग करने लगा. लेकिन, उन्होंने उनके दस्तावेज नहीं लौटाये. तब 21 फरवरी को पता चला कि उनके स्टेट बैंक के खाते में एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के द्वारा दो किस्तों में 50 लाख रुपये उनकी जानकारी के बिना भेजा गया और उनकी जानकारी के बिना उनके खातों से 50 लाख रुपये की निकासी भी कर ली गयी है. इसी दौरान 21 फरवरी को उनके भागलपुर के पते पर स्पीड पोस्ट के जरिये एक लेटर प्राप्त हुआ, जिसमें उनके नाम पर 50 लाख रुपये का लोन इश्यू होने की घटना का जिक्र था. जबकि, 50 लाख रुपये का लोन इश्यू करने के पहले एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के भागलपुर ब्रांच के अधिकारियों के द्वारा उनके घर पर किसी प्रकार का विजिट भी किया गया गया. तब उन्हें एहसास हुआ कि रमेश यादव ने उनके द्वारा दिये गये दस्तावेजों के आधार पर एलआइसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से 50 लाख रुपये का लोन इश्यू करा दिया और उन रुपये का गबन भी कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें