अच्छी रह रही शहर की हवा, वातावरण में धूल-कण नहीं उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर मॉनसून सीजन आने के बाद अक्सर देश के टॉप दस प्रदूषित शहरों में आने वाले मुजफ्फरपुर में प्रदूषण रहित हो गया है. पिछले पंद्रह दिनों से यहां की हवा अच्छी है और वातावरण में धूलकण भी नहीं है. केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के मानक के अनुसार यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 के आसपास रह रहा है, जो स्वास्थ्य के लिये बहुत ही फायदेमंद है. कोरोना के समय जब लॉकडाउन लगा था तो उस वक्त शहर की हवा ऐसी ही थी. आसमान में बादल छाये रहने और रुक-रुक कर हल्की बारिश होने के कारण धूलकण हवा के साथ नहीं मिल रहे हैं, जिससे शहर का एक्यूआइ बेहतर है. हांलाकि दो-चार दिन तक तेज धूप हो जाये तो एक्यूआई का संतुलन बिगड़ सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि इन दिनों वायु प्रदूषण नहीं रहने से एलर्जी और सांस रोग से पीड़ित लोगों को दवा कम लेनी पड़ रही है. उन्हें दमा और सीओपीडी का अटैक भी पहले की तरह नहीं आ रहा है. वातावरण में जब धूलकण नहीं होंगे तो लोगों की परेशानी कम होगी. तिथि – एक्यूआई 7 जुलाई – 34 6 जुलाई – 46 5 जुलाई – 35 4 जुलाई – 37 3 जुलाई – 48 2 जुलाई – 56 1 जुलाई – 53 30 जून – 34 29 जून – 40 28 जून – 71 27 जून – 46 26 जून – 44 25 जून – 56 24 जून – 81
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है