15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदुरी हनुमाननगर सड़क टूटी

प्रखड अंतर्गत शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पानी के तेज धारा में बदुरी से हनुमाननगर जाने वाली सड़क की मिट्टी कटकर बह गयी है.

बथनाहा. प्रखड अंतर्गत शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. पानी के तेज धारा में बदुरी से हनुमाननगर जाने वाली सड़क की मिट्टी कटकर बह गयी है. पक्की सड़क कच्ची में तब्दील हो गयी है. सड़क पर सिर्फ बालू नजर आ रहे हैं. सड़क के खंडित होने से वहां की आबादी को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

— टापू में तब्दील हुआ बदुरी गांव का अनुसूचित जाति टोला

शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत अंतर्गत बदुरी गांव के अनुसूचित जाति टोला के लगभग दर्जन भर परिवारों का घर बाढ़ के पानी से घिर गया है. टोला टापू में तब्दील हो गया है.

— सीओ बोले

शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत में भी बाढ़ का पानी घट रहा है. वहीं, अधवारा, जमुरा व लखनदेई नदी में भी पानी घट रहा है. सभी तटबंधों पर गार्ड की तैनाती की गयी है. प्रशासन की टीम पूरी तरह अलर्ट है.

— अमनदीप कुमार, सीओ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें