20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा में पूर्व के मारपीट मामले का आरोपित गिरफ्तार

पुनौरा थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के खरका गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले में आरोपी

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के खरका गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले में आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्व जितन राम के पुत्र रामजतन राम के रुप में की गयी है. आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मेहसौल में चोरी की दो मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम मेहसौल गांव में छापेमारी कर चोरी की दो मोबाइल फोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी महबूब अली के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रतापनगर निवासी सुजीत कुमार झा के घर से तीन मोबाइल, लैपटॉप व अन्य समान की चोरी की गयी थी. इस मामले जांच के दौरान आरोपी का नाम सामने आया है. पुलिस बल के साथ छापेमारी कर आरोपी के पास चोरी की गयी दो मोबाइल बरामद की गयी है. बाकी बचे आरोपी के साथियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस के द्वारा शनिवार को मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर नशाखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पकडे गये दोनों आरोपी के पास से नशा खिलाकर लूटपाट की गयी दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पूर्व कांटा चौक पर से पुलिस ने एक व्यक्ति को नशे की हालत में उठाकर इलाज कराया था. इसको लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपी को पकडने के लिए छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें