प्रतिनिधि, खलारी एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना में कार्यरत सीसीएलकर्मी सोहरा गंझू (45) का शव रविवार को सुबह में जामडीह पुल के नजदीक एक गड्ढे से मिला. सोहरा गंझू खलारी जेहलीटांड़ का रहनेवाला था. मिली जानकारी के अनुसार सोहरा दो दिनों पूर्व पुरनाडीह परियोजना ड्यूटी करने आया था, लेकिन घर नहीं गया था. वह जामडीह में एक रिश्तेदार के घर रुका हुआ था. रविवार की सुबह गड्ढे में एक शव मिलने की खबर फैली, जिसके बाद आसपास व पुरनाडीह परियोजना के काफी लोग शव देखने पहुंचे. उसके बाद मृतक की पहचान सोहरा गंझू के रूप में हुई. घटना की सूचना मिलने पर पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी शकील अख्तर व रैयत विस्थापित मोर्चा के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता, विनय खलखो, रामलखन गंझू, श्रमिक नेता ध्वजाराम धोबी सहित कई कामगार घटनास्थल पर पंहुचे. इधर सूचना मिलने पर पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा भी घटनास्थल पंहुचे और जानकारी ली. उंसके बाद शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया. सोहरा गंझू की मौत कैसे हुई यह पता नहीं चल पाया है. वहीं पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की जानकारी मिल पायेगी. मोर्चा ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा सहित कंपनी के प्रावधान के अनुसार प्रबंधन से मुआवजा का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है