जमशेदपुर :
जमशेदपुर में गम का पर्व मोहर्रम रविवार से शुरू हो गया है. मोहर्रम शुरू होते ही शहर के विभिन्न इलाकों में इमाम बारगाहों में शाह नशीनों को सजाया गया. यहां अलम लगा दिये गये हैं. रविवार को चांद रात से ही मजलिस का सिलसिला शुरू हो गया. साकची में हुसैनी मिशन के स्ट्रेट माइल रोड टेंपो स्टैंड के पीछे स्थित इमाम बारगाह में चांद रात की मजलिस आयोजित की गयी. यहां मजलिस को मस्जिद ए उम्मे खलील के पेश इमाम मौलाना जकी हैदर करारवी खिताब किया. हुसैनी मिशन के मुनीर हसन ने बताया कि इमामबाड़ा में चांद रात से मजलिस का सिलसिला शुरू होगा, जो 12 जुलाई तक चलेगी. इस बीच मातमी जुलूस भी निकाले जायेंगे. नौहा खानी और सीना जनी भी होगी. मानगो के जाकिर नगर स्थित हुसैनी मोहल्ले में इमामबाड़ा में रोज सुबह 10 बजे मजलिस होगी. चांद रात को जाकिर नगर स्थित इमामबाड़ा में मजलिस हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है