सुपौल. त्रिवेणीगंज थाना पुलिस ने 25 हजार का ईनामी अपराधी आशीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एसपी शैशव यादव ने बताया कि त्रिवेणीगंज थाना के कांड संख्या 218/2023, दिनांक 03 जून 2023 धारा 25(1-बी) ए/26 शस्त्र अधिनियम-1959 के अंतर्गत फरार अभियुक्त आशीष कुमार यादव, पिता-गणेश यादव, बभनगामा वार्ड संख्या 09, थाना त्रिवेणीगंज, जिला सुपौल को थानाध्यक्ष त्रिवेणीगंज एवं उनकी टीम ने विधिवत गिरफ्तार किया है. आशीष पर लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसपी श्री यादव ने बताया कि ईनामी अपराधी पर त्रिवेणीगंज थाना कांड संख्या 172/2022 एवं अनुसूचित जाति जनजाति थाना कांड संख्या 39/2023 दर्ज है. बताया कि आशीष लंबे समय से फरार था और उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी. पुलिस द्वारा आशीष की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय निवासियों में राहत की भावना देखी जा रही है
अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधी हथियार व तीर-धनुष के साथ गिरफ्तार
जदिया.
जदिया पुलिस ने शनिवार की रात अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा, तीर व धनुष बरामद किया. पुलिस ने पिलुवाहा चौक स्थित बाढ़ आश्रय स्थल भवन के किचन रूम से सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ अपराधी बाढ़ आश्रय स्थल भवन में अपराध की योजना बना रहे हैं. प्राप्त सूचना के सत्यापन हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए स्वयं के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं गश्ती दल के साथ उक्त बाढ़ स्थल भवन की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में बाढ़ आश्रय स्थल के किचन रूम से पांचों अपराधियों को दो लोडेड देशी कट्टा, तीर व धनुष के साथ गिरफ्तार किया तथा साक्ष्य के लिए सरकारी मोबाइल से वीडियो ग्राफी भी की गई. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवकुमार मेहता का 21 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार, जवाहर मेहता का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, बुधमल साह का 19 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार, बिजली राय का 28 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार व उमेश यादव का 19 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. सभी गिरफ्तार अपराधी पिलुवाहा का रहने वाला है. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. फिलहाल पुलिस सभी अपराधियों से पूछताछ कर रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ पुअनि राजू कुमार, गश्ती दल के पदाधिकारी पीटीसी तारानंद भारती, गृह रक्षक बमबम कुमार यादव, बलदेव यादव, गुलशन कुमार, ब्रिजेश कुमार एवं महिला सिपाही रितु मौर्या शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है