23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधामा के सकीचंद में डायरिया से एक दर्जन लोग बीमार

डायरिया से एक दर्जन लोग बीमार

फ़ोटो-मधेपुरा 58- इलाज करते स्वास्थ्य पदाधिकारी शकील अख्तर. सूचना मिलते ही मेडिकल ऑफिसर ने एबुलेंस भेज मरीजों को मंगवाया व शुरू की इलाज आयरनयुक्त पानी पीने को विवश हैं लोग, लगातार बढ़ता जा रहा संक्रमण प्रतिनिधि, नयानगर उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी क्षेत्र के बुधामा पंचायत के सकीचंद टोला में शुक्रवार को डायरिया फैलने का मामला प्रकाश में आया है. सकीचंद टोला में करीब एक दर्जन लोग डायरिया के शिकार हो गए हैं. जिसका इलाज बुधामा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में चल रहा है. कई मरीज को बेहतर इलाज के लिए उदाकिशुनगंज अस्पताल रेफर किया गया है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्वास्थ्य पदाधिकारी शकील अख्तर ने कहा कि गांव के कई लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि दूषित भोजन ओर गंदा पानी पीने से डायरिया बीमारी होती है. स्थिति को देखते हुए पूरे मोहल्ले में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. साफ-सफाई को लेकर कहा गया है. क्षेत्र में डायरिया फैलने की खबर पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग को दी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर लोगों की जांचकर दवा दिया. मरीजों को मेडिकल कॉलेज किया रेफर बुधामा के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शकील अख्तर अपनी टीम के साथ प्रभावित गांव में पहुंचकर उपचार करते हुए उदाकिशुनगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रूपेश कुमार को मामले की जानकारी दी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार ने एंबुलेंस भेजकर डायरिया के मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल लाया. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि गांव पर नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम डायरिया से पीड़ित मरीज की जांच कर दवा दी गई है. एक दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. साथ ही लोगो को स्वच्छ जल व ताजा भोजन खाने को कहा गया है. मुखिया पंकज कुमार सिंह ने कहा कि सभी डायरिया के मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में चल रहा है. दो-तीन मरीज ठीक होकर घर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें