16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदल रहे मौसम से लोग उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे

बदल रहे मौसम से लोग उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बदल रहे मौसम के कारण बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान वायरल फीवर के साथ ही खांसी, जुकाम, उल्टी, दस्त जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. सदर अस्पताल ही नहीं प्राइवेट क्लिनिकों पर मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. कभी उमस भरी गर्मी और कभी बारिश मौसम के मिजाज में नरमी का रुख होना लोगों की परेशानी का कारण बना रहा है. सदर अस्पताल की ओपीडी में इलाज के लिए बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं. मेडिसिन वार्ड हो शिशु वार्ड भरा पड़ा है. पीड़ितों में अधिकतर लोग वायरल की चपेट में हैं. इसमें बुखार, जुकाम, खांसी परेशान हैं. बारिश होने के बाद उल्टी- दस्त से भी लोग ग्रसित होने लगे हैं. मेडिसिन के डॉ सीके दास कहते हैं कि बारिश के मौसम में शरीर में वात यानी वायु की वृद्धि होती है. इसलिए हल्के एवं शीघ्र पचने वाला भोजन सामग्री का ही सेवन करना चाहिए. इस मौसम में वातावरण में नमी होने के कारण प्यास कम लगती है लेकिन पानी फिर भी पीते रहना चाहिए. ब्रेकफास्ट में पोहा, उपमा, इडली, सूखे टोस्ट, परांठा आदि लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें