23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा यज्ञ संपन्न

प्रखंड की बोरिया पंचायत स्थित बासुटोल हनुमान मंदिर के निकट तीन दिनों से जारी नारायण महादेव मंदिर में भोलेनाथ की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ.

विभूतिपुर : प्रखंड की बोरिया पंचायत स्थित बासुटोल हनुमान मंदिर के निकट तीन दिनों से जारी नारायण महादेव मंदिर में भोलेनाथ की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ संपन्न हुआ. आयोजन के अंतिम दिन विधि- विधान के आधार पर पूजा-अर्चना के बाद स्थापना, गांव की चारों दिशाओं में भ्रमण कर पंच महादेव स्थान जाकर पूजा करते हुए शिवलिंग के साथ ढोल, नगाड़े, गाजे बाजे, ऊंट, घोड़ा, हाथी सहित सजधज कर लोग मंदिर स्थापना स्थल से होते हुए खोकसहा बाजार, मानाराय टोल, वासुटोल का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पहुंचे. जहां आचार्य द्वारा पूजा कर मंदिर में शिवलिंग की स्थापना की गई. मुख्य यजमान प्रिंस कुमार राजू, राजीव कुमार पिंकू, राकेश कुमार चिंकू ने बताया कि मंदिर की स्थापना अपने पिता तेज नारायण लाल की याद में कराया है. मुख्य आचार्य पंडित माया शंकर झा, पंडित राम कुमार मिश्र, पंडित राम कुमार झा, पंडित डब्बूनाथ झा, पंडित मणिकांत मिश्रा, पंडित ब्रजकिशोर झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें