मधुबनी. मिथिला की ऐतिहासिक सौराठ सभा का रविवार को दीप जलाकर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत झा गुड्डू व अन्य अतिथियों ने उदघाटन किया. मौके पर पंजिकारों का पाग-दोपट देकर सम्मानित किया गया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कृष्ण कांत झा गुड्डू ने पंजी प्रथा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसके स्वर्णिम इतिहास की चर्चा की. उन्होंने लोगों से मिथिला की इस धरोहर को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि युवा सौराठ सभा में समय देकर इसे सफल बनाएं. इस अवसर पर चारों धामों और ज्योतिर्लिंग की साइकिल से यात्रा करने वाले मिथिला पुत्र नागदाह निवासी वंशीधर झा को पाग दोपटा देकर सम्मानित किया गया. वहीं पंजिकार विनोद झा, प्रमोद मिश्र, गोविंद मिश्र, शंकर मिश्र, देवेंद्र मिश्र को भी सम्मानित किया गया. साथ ही समिति के अध्यक्ष को विभाकर झा ने सम्मानित किया. उद्घाटन समारोह में रामायण पाठ के संयोजक शंभुनाथ पंडा, सचिव डॉ. शेखर चन्द्र मिश्र, अनिल कुमार झा, प्रशांत झा, उदय झा, सुमित झा, मुकेश कुमार झा, आनंद झा, बबलू ठाकुर, अनिल कुमार झा सहित उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि सौराठ की गरिमा और पंजी प्रथा को अक्षुण्ण रखने के लिए हर संभव उपाय किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है