मोहम्मदगंज. रविवार को औरंगाबाद जल संसाधन विभाग (बिहार) के उत्तर कोयल परियोजना के मुख्य अभियंता मोहम्मद अख्तर जमील, अधीक्षण अभियंता अर्जुन प्रसाद सिंह व सहायक अभियंता श्रीमती लता मीणा ने भीम बराज व इससे निकले कैनाल का निरीक्षण किया. मोहम्मदगंज में कार्यरत अभियंताओं से बराज व कैनाल की आधारभूत संरचना की कमियों की जानकारी लिया.इसका निदान जल्द करने का आश्वासन दिया. करीब पांच घंटा प्रयास के बाद बराज का फाटकों का संचालन के लिए लगे डिजिटल पैनल बोर्ड की स्थिति की जानकारी लिया. काफी दिनों से खराब बराज का 19 नंबर फाटक, टूटा हुआ काउंटर वेट व बराज का संचालन में अब तक बिजली की उपलब्धता नहीं होने का खेद जताया. इसे झारखंड के जल संसाधन विभाग के अभियंताओं से बातचीत कर हल निकाले जाने की बात कही. मुख्य अभियंता ने भौराहा पाहड़ की ऊंची चोटी पर जर्जर व खंडहर स्थिति में आ चुके आइबी ( निरीक्षण बंगला) का मुख्य रूप से निरीक्षण किया. बंगला की साफ सफाई व मरम्मत कराने की बात कही है .झारखंड सरकार के जल संसाधन विभाग को भी इस पर गंभीरता से ध्यान देने के लिए बात कर आइबी का अस्तित्व बचाने का अनुरोध करने का आश्वासन दिया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है