चैनपुर(गुमला).
चैनपुर के दो युवकों ने डुमरी की एक युवती को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया है. पीड़िता के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी उमेश नायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि दूसरा आरोपी सस्तू लोहरा फरार है, जिसे पुलिस खोज रही है. पीड़िता के पिता ने चैनपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि पांच जुलाई को उसकी बेटी गांव में थी, तभी चैनपुर प्रखंड के डीपाटोली फाराअंबा निवासी सस्तू लोहरा व उसी गांव के उमेश नायक अपनी बाइक से डुमरी प्रखंड के जिलिंगटोली गांव आये. इसके बाद उसकी बेटी को अपने साथ ले गये. सस्तू लोहरा के घर में बंद कर दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद रात भर उसे वहीं रखा. छह जुलाई को युवती किसी प्रकार वहां से भाग कर अपने घर पहुंच घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. बेटी की आपबीती सुनने के बाद पिता चैनपुर थाना पहुंच उमेश नायक व सस्तू लोहरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है