28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों सहित चार की मौत

मुफ्फसिल थाने के कररुआ गांव में पानी में डूबने से दो सगे भाइयों सिद्धार्थ (4 वर्ष) व सुशांत (6 वर्ष)की मौत रविवार को हो गयी. दोनों बच्चे कररुआ गांव निवासी धर्मनाथ सिंह के पुत्र थे

संवाददाता सीवान.मुफ्फसिल थाने के कररुआ गांव में पानी में डूबने से दो सगे भाइयों सिद्धार्थ (4 वर्ष) व सुशांत (6 वर्ष)की मौत रविवार को हो गयी. दोनों बच्चे कररुआ गांव निवासी धर्मनाथ सिंह के पुत्र थे. घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया की धान की रोपनी हो रही थी. दोनों बच्चे धन का बिचड़ा लेकर खेत में जा रहें थे. इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले एक गढ्ढे में दोनों बच्चे एक साथ पानी में डूब गये.परिवार के लोगों ने बताया की शाम लगभग छह बजे दोनों बच्चे दिखाई नहीं दिए तो उनकी खोजबीन शुरू हुई.रास्ते में पड़ने वाले एक गढ्ढे,जिसे जेसीबी द्वारा मिट्टी निकलने के लिया खोदा गया था, उसमें लगे पानी में खोज शुरू की गई तो दोनों बच्चें उसी में मिले.गांव के लोगों ने दोनों बच्चों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे.जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित किया.डॉक्टर द्वारा बताया गया की बहुत देर पहले दोनों बच्चें पानी में डूबे थे. .परिवार के लोगों ने बताया की अपराह्न लगभग दो बजे के करीब दोनों बच्चे पानी में डूबे है.परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव को लेकर घर चले गये. चंवर के गड्ढ़ा में डूबने से 13 वर्षीय किशोर को मौत सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सावना गांव में डूबने से एक 13 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक रामनिवास ठाकुर का पुत्र रौशन ठाकुर है. घटना के संबंध में मृतक के पिता रामनिवास ठाकुर ने बताया कि रविवार की सुबह तकरीबन 11:00 बजे रौशन अपने तीन दोस्तों के साथ गांव के ही चंवर में घूमने गया था. चंवर में हाल ही में जेसीबी से मिट्टी की कटाई हुई थी. तभी अचानक रौशन का पैर फिसल गया और गड्ढे में भरे पानी में गिर गया. साथ में मौजूद उसके अन्य दोस्त भाग कर गांव गये. लेकिन तत्काल उन्होंने इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. 20- 25 मिनट के बाद डरते हुए एक किशोर ने कहा कि रौशन गड्डे में गिरकर डूब गया है. जिसके बाद परिजन व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रौशन को पानी से बाहर निकाल स्थानीय पीएचसी में ले गये, गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना की पुलिस पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. रविवार की संध्या जैसे ही रौशन का शव उसके पैतृक गांव सावना पहुंचा की मृतक की मां के मुख से निकल रही है ह्रदय विदारक आवाज सुनकर उपस्थित लोग भी अपनी अपनी आंखों के आंसू को नहीं रोक पा रहे थे. उधर रौशन की मौत को लेकर पूरे परिवार में चीख-पुकार मची हुई है पानी में डूबने से एक की मौत दो गंभीर सीवान. जीबी नगर थाना क्षेत्र के बरारी और सानी बसंतपुर गांव के बीच स्थित चंवर में नहाने गये तीन दोस्त डूब गये.जिमें एक की मौत हो गई .जबकि दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं.मृतक की पहचान बरारी गांव निवासी श्रीराम गोसाई का 12 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार उर्फ कल्लू के रूप की गई. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सानी बसंतपुर और बरारी गांव के बीच स्थित चंवर में तीन दोस्त सुधीर कुमार उर्फ कल्लू, अभिषेक कुमार और एक अन्य नहाने गये थे. जहां तीनों गहरे पानी में जाने के कारण डूब गये .जिसमें सुधीर कुमार उर्फ कल्लू की मौत हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से दो को बाहर निकल गया. जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. वही परिजन शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही दाह संस्कार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें