7 जुलाई- फोटो- 3- गिरफ्तार अपराधियों के साथ पुलिस
बक्सर. मुरार थाना के चौगाई स्थित मोबाइल दुकान से दो लैपटॉप की लूट की घटना के महज 24 घंटे के अंदर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली. लूटकांड के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस नेत तीन अपराधियों को एक देशी कट्टा, तीन कारतूस, एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. लूटकांड का मुख्य आरोपी मनीष कुमार उर्फ मगर कमकर चौगाईं के रहने वाले टुनटुन कमकर का पुत्र बताया जाता है. जबकि लूटकांड में शामिल अन्य दो अभियुक्त जिसमें चंदन कुमार यादव बक्सर शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के राधेश्याम यादव का पुत्र बताया जाता है. वही सुहेल खान औद्योगिक थाना के बड़की सारिमपुर के रहने वाले जवदीन खान का बेटा बताया जाता है. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने बताया कि मोबाइल दुकान में लूटकांड की घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरांव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया गया. गठित पुलिस टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वैज्ञानिक एवं साक्ष्यों के आधार पर कई जगहों पर छापेमारी की. इसी क्रम में इस लूटकांड का मुख्य आरोपी मनीष कुमार उर्फ मगर कमकर अपने अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से जब पूछताछ की गयी तो तीनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. इसके पश्चात सभी ने बताया कि पूर्व में गोलंबर पर मोटरसाइकिल की चोरी, चक्की ओपी में कांड संख्या- 319/24 समेत 3 जुलाई 2024 को बंधन बैंक समूह फाइनेंस वालों से एक लाख चार हजार लूटे गए रुपये, एक टैब व पर्स में रखे आधार व पैन कार्ड लूट व मुरार थाना में छिनतई व मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस टीम में मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय, ओपी चक्की अध्यक्ष पु.अ.नि. संजय पासवान, कृष्णाब्रह्म थाना के पु.अ.नि नीतीश कुमार , नया भोजपुर ओपी के अध्यक्ष मनीष कुमार शामिल थे.
मनीष कुमार उर्फ मगर कमकर पर कई थानों में दर्ज है प्राथमिकी
मोबाइल दुकान से लूटकांड का मुख्य सरगना मनीष कुमार उर्फ मगर कमकर पर जिले के कई थानों में अलग-अलग मामला दर्ज है. इसका इतिहास अपराध से जुड़ा है. इसके ऊपर जिले के ब्रह्मपुर थाना, कोरानसराय थाना, मुरार थाना, डुमरांव थाना में आर्म्स एक्ट समेत चोरी व छिनतई के मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है