28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकरी, जिराइन के बाद पंचाने नदी में भी आया पानी

पिछले छह दिनों से जिले में रुक रुककर बारिश हो रही है. इससे सूखी नदियों में पानी आना शुरू हो गया है.

बिहारशरीफ़ पिछले छह दिनों से जिले में रुक रुककर बारिश हो रही है. इससे सूखी नदियों में पानी आना शुरू हो गया है. शुक्रवार को जिले के पूरबी इलाके से गुजरने वाली सकरी और जिराइन नदियों में धार बही थी. शनिवार को जिला मुख्यालय के बगल से होकर गुजरने वाली पंचाने नदी में भी पानी आ गया है. जिस रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. उम्मीद लगायी जा रही है कि जल्द ही गोइठवा व अन्य सहायक नदियों में भी धार बहनी शुरू हो जाएगी. नालंदा की अधिकांश नदियों का जलस्रोत झारखंड के कोडरमा से जुड़ा है. अच्छी बारिश होती है तो जिले की नदियां उफनाती हैं. पंचाने नदी में गिरियक के कंचनपुर तक रविवार की शाम तक पानी पहुंच चुका है पानी का बहाव काफी तेज है. नदियों में पानी आने से एक तरफ किसानों को बड़ी राहत मिली है तो दूसरी तरफ गिरते भू-जलस्तर पर रोक लगाने की उम्मीद भी बढ़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें