जमुई. समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शराब के साथ जब्त वाहनों की नीलामी उत्पाद विभाग ने डीटीओ इरफान आलम, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार की देख- रेख में की. इस दौरान 35 वाहनों की नीलामी प्रक्रिया होनी थी, लेकिन सिर्फ नौ बाइकों को लेकर ही लोगों ने दिलचस्पी दिखायी. बाकी 26 छोटी-बड़े वाहनों की बोली नहीं लगी. नौ वाहनों की नीलामी में कुल 81 हजार 100 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. नीलाम वाहनों में सिर्फ बाइक शामिल है, जिसमें आठ बाइक स्क्रैप थी, जबकि पिकअप, स्विफ्ट कार, स्कार्पियो समेत विभिन्न वाहनों की नीलामी नहीं हुई. वहीं 4000 की स्क्रैप बाइक पर 15 हजार से 25 हजार तक बोली लगी. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शांतिपूर्वक तरीके से निष्पक्ष तौर पर 35 वाहनों में से 9 वाहनों की नीलामी हुई है. इसमें सरकार को 81 हजार 100 रुपया राजस्व की प्राप्ति हुई है. बचे हुए वाहनों की नीलामी 15 जुलाई को होगी. उन्होंने बताया कि बचे हुए वाहनों के मूल्यों में भी परिवर्तन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है