झाझा. झाझा-जसीडीह रेलखंड के टहवा गांव के समीप पोल संख्या 359/ 28- 29 के पास एक नाबालिग लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव के पास किसी तरह का कोई कागजात नहीं मिलने से पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भिजवा दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रैक पर एक नाबालिग लड़की का शव पड़ा है. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी ज्योति प्रकाश ने पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर किसी ने शव की शिनाख्त नहीं की. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंत्यपरीक्षण के लिए शव को जमुई भिजवा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है