16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांस की सीढ़ी लगाकर चोर घुसे, तीन लाख से अधिक के सामान व बर्तन की चोरी

प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के कारुकुंडा गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने बांस की सीढ़ी लगाकर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने

प्रतिनिधि, तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के कारुकुंडा गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने बांस की सीढ़ी लगाकर एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने करीब तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात व सामान की चोरी की. घटना के बाद कारुकुंडा गांव निवासी तनकुन सिंह ने तारापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है. तनकुन सिंह ने कहा है कि शनिवार की रात्रि चोर बांस की सीढ़ी लगाकर मेरे घर में घुस आये और चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने बॉक्स पलंग से मेरी पुतोहू के सोने का एक जोड़ा झुमका, मांग टीका, नथ, पायल, पीतल का कलश, सूप सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. जिसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये होगी. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी तब हुई जब मेरी पत्नी घर के अंदर झाड़ू लगाने के लिए दरवाजा खोलने लगी तो दरवाजा नहीं खुला. तब घर के पीछे गया तो देखा की दीवार से सटाकर एक बांस की सीढ़ी खड़ी है और घर का खिड़की का ईंट टूटा हुआ है. इसी रास्ते से चोर ने घर में प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने यह भी बताया कि गांव के ही संजीत कुमार जिनके घर में कोई नहीं था उसके घर भी चोरों ने चोरी की. तब संजीत कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी को सूचना दी गयी और वह घर पहुंची तो घर के अंदर का ताला टूटा हुआ था. चोरों ने बक्सा का कब्जा तोड़कर बर्तन सहित कई अन्य सामान की चोरी कर ली. उनके घर भी करीब एक लाख से अधिक की चोरी हुई. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि चोरी मामले की जांच की जा रही है. शीघ्र ही चोर को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें