नरकटियागंज. सरकार पर स्वास्थ्य कर्मियों ने दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत एएनएम रविवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली गयी हैं. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले अनुबंध पर कार्यरत एएनएम ने सरकार विरोधी नारे लगाये और अपनी मांगों के समर्थन में स्वास्थ्य कर्मियों ने अनुमंडल अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. स्वास्थ्यकर्मियों ने एफआरएएस नियम के विरूद्ध में विरोध प्रदर्शन किया. इन कर्मियों में रूपा कुमारी, साधना कुमारी, अनुपम कुमारी, द्रोपती देवी, शोभा देवी, मंजू कुमारी, रिचा कुमारी, शुभम कुमारी, सुनीता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी, विद्या भारती, प्रीति कुमारी, कल्पना कुमारी आदि ने आक्रोश जताते हुए कहा कि फील्ड में हमें तीन-तीन बार हाजिरी बनानी पड़ रही है. नियमित कर्मचारी को हमसे तीन गुना वेतन मिल रहा है और काम बराबर लिया जा रहा है. हड़ताली कर्मियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनका अनुबंधित कर्मचारियों के रूप में चयन किया गया है. वे सभी अल्प भोगी व न्यूनतम कर्मी हैं. बावजूद इसके वे लोग अपना नियमानुसार सभी कार्यों को पूरा करते हैं. विभाग एवं सरकार की ओर से एफआरएएस नियम के तहत उपस्थिति दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया गया. कहा कि यदि यह नियम लागू करना है, तो सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ चिकित्सकों को भी इस नियम के दायरे में लाया जाए. उन्होंने सरकार से मांग किया है कि एफआरएएस पर उपस्थिति दर्ज करने के आदेश को वापस लिया जाए तथा ओपीएस नियम को लागू किया जाए. यदि सरकार द्वारा ओपीएस नियम को सुनिश्चित नहीं किया गया तो उनका आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है