19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद

पारू थाना क्षेत्र से लूट की एक और देवरिया थाना क्षेत्र से लूटे गये सामान की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.

पारू व देवरिया थाना क्षेत्र से लूटा गया सामान बरामद प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र से लूट की एक और देवरिया थाना क्षेत्र से लूटे गये सामान की बरामदगी के साथ ही पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की पहचान देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी गांव निवासी अखिलेश कुमार एवं पारू थाना क्षेत्र के काजी महम्मदपुर निवासी मिथुन कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, देवरिया थाना क्षेत्र के झपही देवी माई स्थान के समीप फ्लिपकार्ट के डिलेवरी ब्वाॅय से सामान लूट लिया गया था. साथ ही देवरिया में 27 जून को समस्ता फाइनेंस कर्मी से 26 हजार लूट लिये गये थे. 21 जून को पारू थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव के समीप लगभग 65 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड, चेक बुक, एटीएम एवं कलेक्शन रशीद लूट ली गयी थी. गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर पारू पुलिस एवं देवरिया पुलिस ने कार्रवाई कर लूट के सामान के साथ कागजात, एटीएम, आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड, चेक बुक पुलिस ने बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें