28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी के जलस्तर में अचानक वृद्धि की आशंका, अंचल प्रशासन ने माइकिंग करा किया अलर्ट

सीओ गोपाल पासवान ने सोशल मीडिया पर ऑडियो जारी कर लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ को लेकर सीओ गोपाल पासवान ने सोशल मीडिया पर ऑडियो जारी कर लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाके में माइकिंग करा लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है. सीओ ने कहा कि रविवार की रात से कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है. अचानक रात में नदी का जलस्तर बढ़ने की चेतावनी को देखते हुए यहां के लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. वहीं अंचल प्रशासन के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से भी बाढ़ प्रभावित गांव के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है. रात में अचानक बाढ़ का पानी बढ़ने से तटबंध के गर्भ में बसे इटहर पंचायत के चौकिया, विशुनिया सहित पांच पंचायत के लोगों को खतरा है. अचानक बाढ़ का पानी आ गया तो इन पंचायत के लाखों लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. सीओ ने बताया कि बाढ़ को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है. आपात स्थिति से निबटने के लिए राहत व बचाव कार्य की पूरी तैयारी है. उन्होंने कहा कि अभी तक 70 नाव का निबंधन किया गया है. बाढ़ शरणस्थली (रेज्ड प्लेटफॉर्म ) पर बाढ़ से प्रभावित लोगों को रहने की भी व्यवस्था की गयी है. आचनक कोई ऐसी स्थिति आती है तो लोग वहां रह सकते हैं. इसे लेकर अंचल प्रशासन पूरी तरह तैयार है. लोगों को हरसंभव मदद के लिए तत्पर है. इधर बाढ़ से सबसे ज्यादा इटहर पंचायत के चौकियां, लक्ष्मीनिया, बल्थरबा, उजुआ-सिमरटोका पंचायत के कुंजभवन सहित दर्जनों गांवों की लगभग 40 हजार आबादी प्रभावित है. इनलोगों की आवाजाही के लिए नाव ही सहारा बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें