28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घरों का ताला तोड़ कर 30 हजार नकद सहित दो लाख से अधिक के जेवरात की चोरी

शनिवार की रात चोरों ने बलनी गांव में तीन लोगों के घरों का ताला तोड़कर नकद सहित लाखों के जेवरात चुरा लिये.

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बंद घरों का ताला तोड़कर लगतार हो रही चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. इस क्रम में शनिवार की रात चोरों ने बलनी गांव में तीन लोगों के घरों का ताला तोड़कर नकद सहित लाखों के जेवरात चुरा लिये. जानकारी के अनुसार बलनी निवासी पूर्व सरपंच के पुत्र बैद्यनाथ झा के बंद तीन कमरों का चोरों ने ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गये. आलमीरा को तोड़ते हुए 30 हजार नकद सहित दो लाख से अधिक के जेवरात चुरा लिये. इसमें एक मंगल सूत्र, एक जोड़ा कान का झुमका व अंगूठी शामिल है. बाकीं सामान को इधर-उधर बिखेर दिया. वहीं बगल के मदन कुमार झा के तीन कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने ट्रंक, आलमीरा तोड़कर सामान को बिखेड़ दिया. हालांकि उनके घर में चोरों को निराशा ही हाथ लगी. न पैसा मिला और न ही जेवरात. इसके अलावा राम शोभित झा के चार कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने ट्रंक, आलमीरा का लॉकर तोड़ चोरी का प्रयास किया, परंतु वहां भी कोई खास सफलता नहीं मिली. ये सभी पूरे परिवार के साथ परदेस में रहते हैं. घटना के विरुद्ध गृहस्वामी बैद्यनाथ झा ने रविवार को बहेड़ा थाना में अज्ञात चोर के विरूद्ध आवेदन दिया है. इधर आवेदन मिलते ही बहेड़ा थाना के पुलिस सदल-बल घटनास्थल पर पहुंची. जायजा लिया. लोगों से पूछताछ भी की. क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है. लोग इसे अब पुलिस प्रशासन की नाकामयाबी का प्रतीक मानने लगे हैं. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौड़ी ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिली है. अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें