28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी से शराब की खेप लेकर आ रहे आठ तस्कर गिरफ्तार, दो कार व पिकअप जब्त

पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर यूपी के तीन शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. इन धंधेबाजों के पास से लाखों की देसी और विदेशी शराब बरामद की गयी है.

गोपालगंज. पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर यूपी के तीन शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. इन धंधेबाजों के पास से लाखों की देसी और विदेशी शराब बरामद की गयी है. पुलिस की ताबड़तोड़ चल रही कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह अभियान जिलेभर में जारी रहेगा. पुलिस कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार मीरगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. हथुआ रोड के सांई मंदिर के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस दो कार में छिपा कर लायी जा रही 657 लीटर विदेशी शराब को बरामद किया. वहीं, दूसरी कार्यवाही में जादोपुर थाने की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बंगरी बाइपास के समीप एक पिकअप बोलेरो में छिपा कर रखी गयी 75 पेटी में बंटी बबली 675 लीटर शराब को बरामद किया गया. गिरफ्तार किये गये शराब तस्करों की पहचान यूपी जिले के भदोही थाना क्षेत्र के मोर चौराहा गांव के निवासी शेष्मन चौहान का पुत्र नीरज चौहान, दूसरा शराब तस्कर यूपी के गमराहा गांव के निवासी पाकपाल सिंह का पुत्र नदराम. जबकि तीसरा आरोपित हरियाणा जिले के फरीदाबाद गांव के निवासी गोकुल सिंह के पुत्र संदीप कुमार के रूप में की गयी. वहीं, गिरफ्तार किये गये सभी आरोपितों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया. कुचायकोट संवाददाता के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार को जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कुचायकोट थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस बलथरी स्थित पुलिस पोस्ट पर उत्तर प्रदेश से आ रहे वाहनों की जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक कार को रोककर तलाशी ली गयी. इस करवाई में अंग्रेजी शराब बरामद की गयी पुलिस ने तुरंत राजस्थान के जयपुर के मुकेश कुमार, फरीद राजा खान तथा जय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मांझा संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर कुल 67 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक धंधेबाज फरार हो गया. रविवार को मांझा थानाध्यक्ष संग्राम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के धामापाकड़ गांव के चंवर में छापेमारी की गयी. नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव के सचिन कुमार गिरफ्तार किया तथा फरार आरोपित पहचान इसी गांव के सुनील यादव के रूप में की है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से 188 पीस टेट्रा पैक शराब बरामद की है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने मांझा थाना के आलापुर पुल पर छापेमारी कर 30 लीटर चुलाई शराब के साथ गद्दी टोला गांव के अब्दुल अली उर्फ भगेलू गद्दी तथा भुटटू गद्दी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें