हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास स्थित एक कपड़े की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी में लगभग 11 लाख रुपये के सामान जलकर खाक होने की आशंका जताई गई है. शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे टेलरिंग एवं कपड़े की दुकान में आग लग गयी. जानकारी मिलते ही दुकानदार छोटेलाल पंडित भी मौके पर पहुंच गए. लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते फायर ब्रिगेड की एक टीम ने पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह भी असफल रही. आग काफी तेजी से फैलने लगी. इसके बाद फायर कर्मियों ने तुरंत दो और टीम को बुलाया और आग पर काबू पाया. दुकानदार ने बताया कि अगलगी में सिलाई मशीन, बिजली के उपकरण, एसी, कपड़ा का थान, साड़ी तथा काफी संख्या में ग्राहकों के कपड़े आदि जलकर खाक हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है