13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य की भ्रष्ट सरकार को आगामी विस चुनाव में उखाड़ फेंकना है : बाबूलाल

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रागंण में रविवार को भाजपा ने गिरिडीह विधानसभा के अभिनंदन विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे.

अभिनंदन विजय संकल्प सभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

गिरिडीह.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रागंण में रविवार को भाजपा ने गिरिडीह विधानसभा के अभिनंदन विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे. अपने संबोधन में श्री मरांडी ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं. भाजपा के कार्यकर्ता सालभर काम करते हैं. जनता की समस्या और सवालों का सामना कार्यकर्ताओं को हर दिन करना पड़ता है. असली सम्मान के हकदार कार्यकर्ता हैं. इसके साथ ही श्री मरांडी ने कहा कि पार्टी के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का काम कार्यकर्ता ही करते हैं. बूथ के कार्यकर्ता जमीन पर काम करते हैं. इनकी बुनियाद पर ही पार्टी सरकार बनाती है. चुनाव में जीत के बाद अध्यक्ष, मंत्री, पदाधिकारी व नेताओं का अभिनंदन होते रहता है. पार्टी ने तय किया कि बूथ पर जो काम करते हैं, उनका अभिनंदन होना चाहिए. इसी के तहत अभिनंदन विजय संकल्प सभा कार्यक्रम में आज बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान श्री मरांडी ने राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. कहा कि आगामी विस चुनाव में राज्य की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कमल खिलाने का संकल्प लेने का आह्वान किया. अन्य वक्ताओं ने भी कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव तक यही लय बनाये रखने की बात कही. वक्ताओं ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. किसी भी विभाग में बिना चढ़ावा चढ़ाये काम नहीं हो रहा है. इससे आम जनता काफी परेशान है. इस सरकार से राज्य का भला होने वाले नहीं है.

ये थे मौजूद :

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने की. जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, दिनेश यादव, प्रकाश सेठ, सुभाषचंद्र सिन्हा, संदीप डंगेच, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रो विनीता कुमारी, शालिनी बैसखियार, संजय सिंह, श्याम प्रसाद, सिकंदर हेम्ब्रम, मुकेश जालान, नवीन सिन्हा, विवेश जालान, अनूप सिन्हा, अनिल वर्मा, गोपाल विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

एनडीए की जीत में कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका : शाहाबादी

भाजपा के पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बूथ पर काफी मेहनत की और एनडीए की जीत में अहम भूमिका निभाई. आज गिरिडीह विधानसभा के चारों मंडल के बूथ कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यों को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित करके उनका हौंसला बढ़ाया है. कहा कि उम्मीद है कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ काम करेंगें.

झारखंड में कार्यकर्ताओं के बूते लहरायेगा परचम : सुरेश

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने कहा कि अभिनंदन सह संकल्प सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं का जोश देखने को मिला है. निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बूते आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में पार्टी परचम लहरायेगी. लोकसभा चुनाव परिणाम से भी बेहतर परिणाम आने वाला है. कहा कि गिरिडीह विधानसभा की जनता यहां के विधायक सुदिव्य कुमार से त्रस्त हो चुकी है. लोगो का विश्वास इनसे टूट चुका है. इनके द्वारा सिर्फ विकास का दावा किया जाता है लेकिन धरातल में विकास खोखला साबित हो रहा है. श्री साव ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का आभार व्यक्त किया. कहा कि श्री मरांडी ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया और चुनावी मार्गदर्शन दिए.

पीड़ित परिवार से मिले बाबूलाल मरांडी, बंधाया ढाढ़स

खोरीमहुआ.

डोरंडा के विजय भदानी की पत्नी वीणा देवी (60) व बेटा सौरभ कुमार भदानी (22) की निधन की सूचना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना सभी को मर्माहत करने वाली है. हम सभी दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं. मालूम रहे कि तीन जुलाई को रांची काम करने गये सौरभ की करंट लगने से मृत्यु हो गयी थी. उसके दाह संस्कार के बाद सौरभ की 60 वर्षीय मां मीणा देवी का भी निधन इलाज के दौरान रिम्स में हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें