16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची थी पति की हत्या की साजिश

पुलिस ने किया पत्नी को गिरफ्तार, साजिश में शामिल सभी गये जेल

संवाददाता, बोकारो.

प्रेमी के साथ मिलकर पति रितेश कुमार दत्ता की हत्या का साजिश रचने वाली पत्नी पिंकी देवी को छापेमारी कर बालीडीह पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पिंकी देवी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.इस मामले में मृतक के भाई सिल्ली-रांची के रहनेवाले राजेश कुमार दत्ता ने 29 जून को बालीडीह थाना में एक आवेदन दिया. इसमें बालीडीह के रहनेवाले पिंकी देवी, कमलेश डे, कपिल डे व चास मुफस्सिल थाना के कुमडी निवासी मनीलाल दत्ता पर अपने भाई का साजिश के तहत अपहरण कर हत्या करने के आरोप लगाया था. पुलिस ने कांड का अनुसंधान करते हुए पूर्व में संलिप्त अभियुक्त मनीलाल दत्ता व शिवपूजन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर मृतक रितेश कुमार दत्ता का शव चिरूटांड़ के जंगल से बरामद किया गया था. साथ ही घटना में उपयोग में लाये गये पत्थर व मृतक का मोबाइल फोन को जैनामोड़ स्थित सोनागढ़ा तालाब से बरामद किया गया था.

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त मनिलाल दत्ता का प्रेम प्रसंग मृतक रितेश दत्ता की पत्नी पिंकी देवी से रहने की बात बतायी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में मृतक की पत्नी पिंकी देवी की कांड में संलिप्तता मिली. पुलिस ने मृतक की पत्नी पिंकी देवी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पत्नी पिकी ने अपने प्रेमी मनिलाल दत्ता के साथ मिलकर अपने पति रितेश दत्ता की हत्या कराने की साजिश रचने की संलिप्तता स्वीकार कर ली है. छापामारी दल में बालीडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, आरक्षी रंजु देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें