28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा में रथ यात्रा पर उमड़ा आस्था का सैलाब

कोयलांचल के विभिन्न मंदिरों से रविवार को रथ महोत्सव पर गाजे-बाजे के साथ महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली गयी.

कोयलांचल के विभिन्न मंदिरों से रविवार को रथ महोत्सव पर गाजे-बाजे के साथ महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली गयी.

कोयलांचल के विभिन्न मंदिरों से रविवार को रथ महोत्सव पर गाजे-बाजे के साथ महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. रथ को खींचने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. भक्तों में काफी उत्साह देखा गया. निरसा के गोपालगंज स्थित जगन्नाथ मंदिर से गाजे बाजे के साथ महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को तीन रथों पर सजा कर भव्य यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर था. रथ का रस्सा खींचने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा रहा. जगन्नाथ मंदिर से तीनों रथ को मासीबाड़ी भलजोड़िया स्थित गारंग प्रभु आवास पहुंचाया गया. इस दौरान महिलाएं रथ के आगे झाड़ू लगाते चल रही थी. तीनों रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. महाप्रभु के दर्शन के लिए जगह-जगह भक्तों का तांता लगा रहा. विधि व्यवसिथा कमेटी के सचिव मंजीत सिंह के नेतृत्व में यात्रा निकाली गयी. देवियाना गेट पर भक्तों के लिए शरबत की व्यवस्था की गयी थी. गोपालगंज मंदिर परिसर में श्याम भक्तों द्वारा शरबत, पानी का स्टॉल लगाया था. मंदिर कमेटी ने खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया.

सांसद, पूर्व सांसद, विधायक सहित कई हुए शामिल : रथ यात्रा में सांसद ढुलू महतो, पूर्व सांसद पीएन सिंह, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, कमेटी अध्यक्ष पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो नेता अशोक मंडल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनु तिवारी, प्रशांत बनर्जी, कमेटी के सचिव मंजीत सिंह, धीरज मिश्रा, साइंटिस्ट प्रभु, मधुसूदन गोराईं, पंसस मधु सिंह, कुमारधुबी स्टील के सुशील सिंह, मोंगिया स्टील के गुणवंत सिंह, मनोज सिंह, टुन्ना सिंह, कुंज बिहारी मिश्रा, विपिन सिंह, विजय विशाल, रविंद्र प्रधान, मधुरेंद्र गोस्वामी, मुकेश तिवारी, सुभाशीष मंडल, हरिवंश पांडेय, जीतु सिंह, कुंथल चौबे, बबलू चौधरी, डीएन यादव, बबलू दास, सरोज यादव, कुंदन सिंह, अनिक मुखर्जी, डॉ संतोष राय, संजय सिन्हा, अजय पासवान, डीके पासवान, नीमा सिंह, मंजीत सिंह झांझर, जीमुत शील, रामा कुंभकार, सुभाष मंडल, सुदेश भगनानी, दीपक अरोड़ा आदि शामिल थे. कुमारधुबी गुरुद्वारा के सेवादारों ने शर्बत वितरण किया.

शासनबड़िया से निकली भव्य यात्रामुगमा. शासनबड़िया मोड़ स्थित गौर गोपाल मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु मंदिर से बेलचड़ी खुदिया फाटक निरसा सिनेमा हॉल मोड़ होते हुए वापस लखीमाता कोलियरी स्थित मासी बाड़ी पहुंचे. यहां पूजा अर्चना की. यात्रा में कमेटी के नटराज मंडल, तोतन गोप, अशीम भट्टाचार्य व अन्य शामिल थे.

उत्कल समाज ने निकाली रथ यात्रा : कुमारधुबी चार नंबर उड़िया धौड़ा के मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के बाद उत्कल समाज के लोगों ने रथ यात्रा निकाली. यात्रा बगानधौड़ा, पंचमहली, कालीधौड़ा, गाड़ी खाना, कुमारधुबी चौक, कुमारधुबी बाजार होते हुए छाईगद्दा पहुंची. छाई गादा में 10 दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. समाजसेवी राजीव कपाही, मधु सिंह, भाजपा नेता जयप्रकाश सिंह, शिवरतन प्रसाद, इरफान अहमद खान व अन्य लोगों ने रथ को खींचा. रथ यात्रा व मेला के आयोजन में सचिव संजय जगदला, परेश सोना, जितेन हरिपाल, कन्हैया बारीक, सुखदेव सोना, बिट्टू नाग, बादल नाग, वरुण सिकदर, लक्ष्मण वर्मा, भरत सागर आदि सक्रिय हैं.

चिरकुंडा थाना के समीप से रथ यात्रा निकाली गयी, जो मैथन पोस्ट ऑफिस स्थित मासीबाड़ी पहुंची. इस्कॉन मंदिर कुल्टी की टीम ने सूर्योदय सेवा समिति चिरकुंडा के सहयोग से पूजा-अर्चना की. रथ को खींचने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. यात्रा में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व नप अध्यक्ष डबलू बाउरी, दशरथ साव, सुरेश सिंह, सुदेश सिंह, समिति के श्यामा गाडिया, राजू जिंदल, गुड्डू साव शामिल थे. चिरकुंडा फाटक के समीप मारवाड़ी महिला समिति की सदस्य रेणु अग्रवाल व सदस्यों ने पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं के बीच पानी व नाश्ता का वितरण किया. मौके पर समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, भगवती रुंगटा, सुमित्रा अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अमित खरकिया, बबलू अग्रवाल आदि थे.

भक्तों के बीच शरबत वितरण :

यात्रा में भक्तों के बीच मैथन गोगना छठ पूजा कमेटी ने पोस्ट ऑफिस चौक तथा इस्कॉन मंदिर में शरबत का वितरण किया. यहां अशोक मंडल, अध्यक्ष रेवा सेनगुप्ता, सचिन अतनु कुमार शंकर गांगुली, आइबी चौधरी, खमा महतो, फनी भूषण मंडल, विनोद विश्वकर्मा, अभय यादव, विक्की कुमार, पवन सिन्हा, पुजारी मुन्ना बाबा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें