28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौंसी बाजार में अतिक्रमण की वजह से होती है दुर्घटना

बौंसी बाजार में अतिक्रमण की वजह से होती है दुर्घटना

बौंसी. नगर पंचायत के बौंसी बाजार में शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में 21 वर्षीय युवक की मौत के बाद सोशल प्लेटफॉर्म पर बौंसी को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर मांग उठने लगी है. हालांकि नगर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर पंचायत के साथ-साथ नगर के गणमान्यों द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. मालूम हो कि मुख्य चौक के अलावा बौंसी बाजार के डैम रोड, स्टेशन रोड और मुख्य सड़क पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण सड़क संकरी हो गयी है और वाहन को ओवरटेक कर आगे निकलने की होड़ में घटनाएं हो रही है. मालूम हो कि प्रतिदिन छोटी बड़ी सड़क दुर्घटना इन मार्गों पर हो जा रही है. अगर कोई बड़ी गाड़ी इस मार्ग पर आ गयी तो जाम से घंटों लोगों को जूझना पड़ रहा है. सबसे खराब स्थिति बौंसी बाजार के डैम रोड की हो जाती है. जब इस मार्ग पर कोई चार पहिया वाहन प्रवेश कर जाता है तो मुख्य चौक से लेकर सीएनडी हाई स्कूल तक जाम की स्थिति बन जाती है. कई बार इस जाम में स्कूली बसों के साथ-साथ एंबुलेंस वाहन भी घंटों फंसे रहते हैं. इस ज्वलंत समस्या का पिछले 15 वर्षों से कोई निदान नहीं हो पाया है. मालूम हो की गाजियाडीह की छात्रा सोनी कुमारी की मौत भी मुख्य चौक के समीप हो गयी थी. गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया था. उस वक्त बौंसी थाना के तात्कालिक थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान के द्वारा टेंपो खड़ी करने के जगह में बदलाव किया गया था. इस घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर सिंह की भी मुख्य चौक पर ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इस समस्या से निजात के लिए व्यवसायी कल्याण समिति के साथ-साथ नगर पंचायत की मुख्य पार्षद, पार्षद गण, अन्य सामाजिक कार्यकर्ता के साथ-साथ प्रशासन को भी पहल करनी होगी. अन्यथा भविष्य में पुनः घटना की पुनरावृति हो सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें