27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: कांग्रेस कोटे के पूर्व मंत्रियों से पार्टी विधायक नाराज, प्रभारी के सामने निकाली भड़ास

Jharkhand Politics: विशेष सत्र को लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक सीएम आवास में हुई. इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल थे. बैठक में कांग्रेस के विधायकों ने कांग्रेस कोटे से अब तक मंत्री रहे पार्टी विधायकों के खिलाफ खुल कर नाराजगी जाहिर की.

Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक सीएम आवास में हुई. इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शामिल थे. बैठक में कांग्रेस के विधायकों ने कांग्रेस कोटे से अब तक मंत्री रहे पार्टी विधायकों के खिलाफ खुल कर नाराजगी जाहिर की.

योजनाओं पर नहीं मिलता सकारात्मक जवाब

विधायकाें का कहना था कि ये जन मुद्दों को लेकर संवेदनशील नहीं हैं. अबुआ आवास योजना समेत अन्य योजनाओं को लेकर इनके पास जाने से कभी सकारात्मक जवाब नहीं मिला. ये लोग पार्टी के विधायकों की बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

विधायकों की ताकत पर ही कोई मंत्री बनता है : जीए मीर

इस पर प्रभारी का कहना था कि विधायकों की ताकत से ही कोई मंत्री बनता है. मंत्रियों को विधायकों की बातों को गंभीरता से लेना चाहिए. विधायकों के जितने जनहित के काम लंबित हैं, उसको ध्यान में रखा जाना चाहिए. विधायकों की बैठक के बाद प्रभारी मीर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ अलग से बैठक की.

इरफान अंसारी को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हुई. इसमें होने वाले कैबिनेट विस्तार को लेकर मंत्रियों के नाम पर चर्चा हुई. कांग्रेस कोटे से जेल में बंद आलमगीर आलम का एक पद खाली हुआ है. कांग्रेस खेमा में इरफान अंसारी को जगह मिल सकती है. प्रभारी मीर से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मंत्रियों के नाम में बहुत ज्यादा फेरबदल की संभावना नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें