23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2000 पंचायत प्रतिनिधि करेंगे 10 राज्यों का एक्सपोजर विजिट

पंचायती राज विभाग निर्वाचित पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को वैसे राज्य या जिला जो बेहतर काम कर रहे हैं अथवा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हैं वहां का एक्सपोजर विजिट कराने की तैयारी कर रही है.

संवाददाता,पटना पंचायती राज विभाग निर्वाचित पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को वैसे राज्य या जिला जो बेहतर काम कर रहे हैं अथवा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत हैं वहां का एक्सपोजर विजिट कराने की तैयारी कर रही है. यह एक्सपोजर विजिट बाह्य एजेंसी के माध्यम से करायी जायेगी. एजेंसी के चयन के लिए बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी द्वारा ओपेन इ-टेंडर जारी किया गया है. पंचायती राज विभाग ने देश के लगभग 10 राज्यों जिसमें केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा व उत्तराखंड जैसे प्रदेशों में मुखिया को फर्स्टहैंड किये जा रहे कार्यों का अनुभवों कराया जायेगा. विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों और कर्मियों के क्षमतावर्द्धन करायेगा. इसके तहत करीब दो हजार लोगों को एक्सपोजर विजिट कराया जाना है. यह काम जुलाई, सितंबर, नवंबर, दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च तक कराये जाने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें