23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुआ के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

दिल्ली पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के बारे में सोशल मीडिया पर कथित अपमानजनक टिप्प्णी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

कोलकाता/नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा के बारे में सोशल मीडिया पर कथित अपमानजनक टिप्प्णी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की साइबर यूनिट ने तृणमूल सांसद के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज की है. सांसद मोइत्रा के मामले पर दिल्ली पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग से एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि सांसद मोइत्रा की टिप्पणी महिलाओं की गरिमा का उल्लंघन करती हैं और यह अपराध भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 79 के तहत आता है. शिकायत का संज्ञान लेते हुए और इसकी प्रारंभिक जांच के बाद दिल्ली पुलिस ने 2023 की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया है.

दरअसल चार जुलाई तो राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के पीड़ितों से मिलने पहुंची थीं. इसपर सांसद मोइत्रा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मोइत्रा ने बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया था. मूल पोस्ट में एक व्यक्ति को छाता पकड़ कर राष्ट्रीय महिला आयोग प्रमुख के पीछे चलते हुए दिखाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें