बीसीसीएल पीबी एरिया के जीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई झरिया के बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र की सरगुजा कॉलोनी के समीप रविवार को बीसीसीएल पीबी एरिया की सीआइएसएफ टीम ने रविवार को अवैध लोहा गोदाम में छापेमारी कर करीब पांच टन लोहा व गैस कटर जब्त किया है. इस दौरान संचालक व सहयोगी भागने में सफल रहे. लोगों की शिकायत पर कार्रवाई : कॉलोनी के लोगों ने कॉलोनी के समीप अवैध लोहा गोदाम का संचालन की शिकायत बीसीसीएल पीबी एरिया के जीएम से की थी. जीएम के निर्देश पर सीआइएसएफ टीम ने यह कार्रवाई की. गोदाम से जब्त लोहा सीआइएसएफ ने बोर्रागढ़ कोलियरी प्रबंधन को सौंप दिया. बोर्रागढ़ कोलियरी प्रबंधन द्वारा ओपी में शिकायत नहीं की गयी है. लोगों ने बताया कि शनिवार की रात चोरों ने बोर्रागढ़ कोलियरी से लोहा चोरी कर गोदाम पहुंचाया था. इसकी सूचना कर्मियों ने पीबी एरिया महाप्रबंधक को दी थी. महाप्रबंधक के आदेश पर छापेमारी की गयी. बीसीसीएल के क्वार्टर में खोला गया था अवैध गोदाम : बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व बीसीसीएल के क्वार्टर व खाली स्थान पर अवैध लोहा गोदाम खोला गया था. छापेमारी के समय कुछ लोग गैस कटर से लोहा काट रहे थे. टीम के पहुंचते ही सभी फरार हो गये. इस संबंध में बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि अवैध गोदाम संचालन की सूचना नहीं थी. बीसीसीएल प्रबंधन ने पुलिस बल मांगा था. अगर अवैध गोदाम की जानकारी होती, तो पहले ही कार्रवाई कर देते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है