16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएचबी कोचों से लैस, ट्रेनों की रफ्तार में होगी वृद्धि

पूर्व रेलवे अब अपनी कई लंबी दूरी की ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला किया है.

हाल में विभिन्न रूटों पर लंबी दूरी की ट्रेनों में एलएचबी कोच जोड़े गये हैं.

संवाददाता, कोलकाता

रेल लाइनों का नवीनीकरण और स्वचालित सिग्नल सिस्टम से लैस करने के बाद पूर्व रेलवे ने अपनी कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की बोगियों को अत्याधुनिक एलएचबी कोच में तब्दील कर दिया है. इस महत्वपूर्ण बदलाव के बाद पूर्व रेलवे अब अपनी कई लंबी दूरी की ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला किया है. खबर है कि 110 की अधिकतम गति वाली ट्रेनों की गति क्षमता बढ़ाकर 130 किमी प्रति घंटे कर दिया गया है. बताते हैं कि जल्द ही बढ़ी हुई गति से ट्रेनें चलेंगी. 130 किमी प्रति घंटे के रफ्तार बढ़ने से उन ट्रेनों की औसत गति बढ़ जायेगी और यात्रा का समय भी कम हो जायेगा. इससे यात्री अपने गंतव्य पर काफी जल्द पहुंच सकेंगे. ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक यह योजना जल्द ही लागू की जायेगी.

पहले चरण में कुछ ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसमें अप-डाउन आसनसोल-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (साप्ताहिक) एक्सप्रेस में 22 एलएचबी कोच जोड़े गए हैं. इस ट्रेन की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. 12375/76 टाटानगर-जेसीडी एसएफ एक्सप्रेस, 13287/88 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस, 22843/44 संबलपुर-पटना एसएफ एक्सप्रेस, 18419/20 पुरी-जयनगर (साप्ताहिक) एक्सप्रेस, 18449/50 पुरी-पटना बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस हैं. उक्त सभी ट्रेनों की बोगियों को आईसीएफ रैट में तब्दिल किया गया है.

इसके साथ ही अप-डाउन कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस की स्पीड बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा करने की योजना है. पूर्व रेलवे के अनुसार इस ट्रेन में 22 एलएचबी और एक एलवीपीएच कोच जोड़ने की भी योजना है. इसके अलावा कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड भी बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें