लाइव अपडेट
मॉस्को पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं. सोमवार (8 जुलाई) को पीएम मोदी मॉस्को पहुंचे. यहां वो रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
सेना के काफिले पर आतंकियों का हमला
जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के माचेडी इलाके में आतंकियों ने भारतीय सेना के काफिले पर हमला कर दिया. आतंकियों की फायरिंग के बाद हमारे जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.
रूस के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय सहयोग के लिए हूं उत्सुक, बोले पीएम मोदी
मॉस्को यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में मजबूत हुई है. मैं अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने के लिए उत्सुक हूं.
नीट-यूजी 2024 संबंधी याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सु्प्रीम कोर्ट विवादों से घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ 2024 से संबंधित याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. याचिकाओं में नीट-यूजी की 5 मई को हुई परीक्षा में गड़बड़ी और कदाचार का आरोप लगाने वाली और इसे फिर से आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं. शीर्ष कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई 8 जुलाई की वाद सूची के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला एवं न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ परीक्षा से संबंधित कुल 38 याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.
राहुल गांधी असम में बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे, मणिपुर भी जाएंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज असम के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद हिंसा प्रभावित मणिपुर जाते समय असम के कछार जिले के सिलचर में कुंभीग्राम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे.