12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue : बंगाल में डेंगू का कहर जारी, अब तक 2,095 मामले आये सामने

Dengue : स्वास्थ्य भवन सूत्रों के मुताबिक, इस वक्त उत्तर 24 परगना और मालदा जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या अधिक है. दोनों जिलों में 176 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. मुर्शिदाबाद में 153 लोग पॉजिटिव हैं. हुगली में 145 लोग डेंगू की चपेट में हैं.

माॅनसून की शुरुआत में फिर डेंगू (Dengue) को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग पिछले साल की तरह इस बार भी चिंतित है कि कहीं यह मच्छर जनित बीमारी से संक्रमितों की संख्या लाखों में न पहुंच जाये. पिछले साल राज्य में एक लाख सात हजार लोग डेंगू की चपेट में आये थे. ऐसे में इस साल जनवरी से तीन जुलाई तक राज्य में 2,095 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, राज्य में पिछले 10 दिनों में 250 लोग डेंगू पॉजिटिव हुए हैं.

जागरूकता की कमी से बढ़ रहा डेंगू : फिरहाद हकीम

कोलकाता, उत्तर 24 परगना, मालदा, मुर्शिदाबाद व हुगली जिले से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. मालूम हो कि पिछले साल 30 जून तक कोलकाता में डेंगू के मामलों की संख्या 179 थी. इस बार यह संख्या 112 है. मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि डेंगू संक्रमण दर अभी भी पिछले साल की तुलना में 37 फीसदी कम है. उन्होंने कहा कि निगम के स्वास्थ्यकर्मी वार्ड स्तर पर लोगों के घर जाकर उन्हें जागरूक करेंगे.

Mamata Banerjee : दीघा के जगन्नाथ मंदिर को लेकर ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा…

राज्य की स्थिति पर एक नजर

स्वास्थ्य भवन सूत्रों के मुताबिक, इस वक्त उत्तर 24 परगना और मालदा जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या अधिक है. दोनों जिलों में 176 लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. मुर्शिदाबाद में 153 लोग पॉजिटिव हैं. हुगली में 145 लोग डेंगू की चपेट में हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक जिले से साप्ताहिक रिपोर्ट ली जा रही है. सभी सरकारी अस्पतालों को भी डेंगू परीक्षण पर जोर देने का निर्देश दिया गया है. हाल ही में राज्य प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने डेंगू नियंत्रण गतिविधियों पर राज्य स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों के साथ बैठक की. इसी तरह से हर नगर निकाय क्षेत्रों में डेंगू की रोकथाम पर ध्यान देने को कहा गया है.

Mamata Banerjee : कल इस्कॉन की रथयात्रा उत्सव का ममता बनर्जी करेंगी उद्घाटन, तैयारियां हुई पूरी

बशीरहाट में डेंगू के लक्षण के साथ 50 लोग अस्पताल में भर्ती

उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में डेंगू के लक्षण से पीड़ित 50 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इसे लेकर इलाके में आतंक है. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, माॅनसून की शुरुआत के साथ ही कई लोग बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. कई डेंगू जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं.बशीरहाट सीमांत से सुंदरवन के 10 ब्लॉकों में विभिन्न जगहों से सिरदर्द, उल्टी समेत डेंगू के अन्य लक्षणों के साथ कई लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बशीरहाट अस्पताल में ऐसे 50 लोगों को भर्ती कराया गया है. अस्पताल के बाहर भी लोगों की लंबी कतारें लग रही हैं.

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

इधर, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. बशीरहाट स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न जगहों पर डेंगू जैसे लक्षणों और बुखार से पीड़ित लोगों की त्वरित जांच के लिए कदम उठाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों को अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों को जागरूक करने को भी कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ओर से किसी भी प्रकार के बुखार से पीड़ित होने पर उनका नाम, पहचान पत्र, पूरा पता, मोबाइल नंबर आदि दर्ज किये जा रहे हैं. बशीरहाट सब-डिविजन के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी रबीउल इस्लाम गायेन ने कहा : हमने पहले ही सभी उपाय कर लिये हैं. विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों व ब्लॉक अस्पतालों को पहले से तैयार रहने को कहा गया है. यदि कोई मरीज बुखार के साथ आता है, तो रक्त का नमूना एकत्र कर जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिये गये हैं. इसके अलावा त्वरित चिकित्सा सलाह लेने और साथ ही अस्पताल में भर्ती करने के लिए बशीरहाट स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तरह की व्यवस्थाएं की गयी हैं.

प्रदेश भाजपा के पास नहीं है ममता बनर्जी के खिलाफ स्वीकार्य चेहरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें