14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Assam Flood: राहुल गांधी का हाथ पकड़कर रो पड़ी महिला, देखें तसवीर

Assam Flood: राहुल गांधी ने फुरेथल में एक राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं है. एक तसवीर की चर्चा ज्यादा हो रही है.

Assam Flood: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को हिंसाग्रस्त मणिपुर जाते समय असम में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की. इन पीड़ितों को राहत शिविर में रखा गया है. कांग्रेस नेता की कुछ तसवीरें सामने आईं हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. एक फोटो की चर्चा काफी हो रही है जिसमें महिला राहुल का हाथ पकड़कर रो रही है.

08071 Pti07 08 2024 000061B
Lakhimpur: congress mp rahul gandhi meets flood-hit people at fulertal in lakhimpur district of assam.

महिला को राहुल गांधी ढाढ़स बंधाते नजर आ रहे हैं. तसवीर में लोकसभा में विपक्ष के नेता कुर्सी में बैठे नजर आ रहे हैं. उनका दोनों हाथ ठेहुने के सहारे है. इस शिविर में अन्य लोग भी मौजूद थे जिनकी आंखें नम थीं. असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा ने राहुल को एक ज्ञापन सौंपते हुए उनसे राज्य में आयी विनाशकारी बाढ़ का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का अनुरोध किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिले के फुरेथल में एक राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की.

Read Also : Rahul Gandhi in Manipur: गोलीबारी के बाद राहुल गांधी ने किया जिरीबाम में राहत शिविरों का दौरा

08071 Pti07 08 2024 000060B
Congress mp rahul gandhi meets flood-hit people at fulertal in lakhimpur district of assam.

असम में बाढ़ की स्थिति सोमवार को भी गंभीर नजर आई. 28 जिलों की लगभग 23 लाख की आबादी इससे प्रभावित है. अधिकतर नदियों का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है. राज्य में इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में 78 लोगों की जान जा चुकी है. केवल बाढ़ के कारण 66 लोगों की मौत हुई है.

08071 Pti07 08 2024 000058B
Lakhimpur: congress mp rahul gandhi meets flood-hit people at fulertal in lakhimpur district of assam

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें