22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: हर किसी का मन मोह लेंगे छोटे बच्चों के ये नाम, आप भी जानें इनके अर्थ

Baby Names: आज हम आपको छोटे बच्चों के लिए कुछ नाम सुझाने जा रहे हैं. ये सभी काफी यूनिक और मॉडर्न नाम है. तो चलिए इन नामों के अर्थ जानते हैं.

Modern Baby Names: छोटे बच्चों के जीवन में आते ही एक रौनक सी छा जाती है. ये पूरे घर को खुशियों से भर देते हैं. छोटे बच्चों के घर पर आते ही सही उनके लिए सभी नाम रखने सोचने लगते हैं. नाम सोचने की प्रक्रिया जितनी मजेदार है उतनी ही कठिन भी. आपके बच्चे का नाम उसके साथ जीवनभर रहता है और उसे पूरी दुनिया में सबसे अलग बनाता है. यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होगी जो इस समय अपने बच्चे के लिए एक नाम की तलाश में हैं. आज हम आपको छोटे बच्चों के कुछ नाम और उनके अर्थ बताने जा रहे हैं. तो चलिए छोटे बच्चो के लिए कुछ यूनिक और मॉडर्न नाम और उनके अर्थ के बारे में जानते हैं.

भव्या

आप अगर चाहें तो अपनी बेटी का नाम भव्या रख सकते हैं. पिछले कुछ समय से यह नाम काफी ज्यादा प्रचलित हो रहा है. इस नाम ने सबसे पॉपुलर नामों की लिस्ट में अपनी जगह भी बना ली है. अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो यह एक बेहतरीन नाम साबित हो सकता है. इस नाम का अर्थ होता है भव्य या फिर काफी शानदार.

Also Read: Baby Girl and Boys Name: F अक्षर के नाम वाले बच्चे होते हैं क्लासिक, यहां से चुने यूनिक नाम

Also Read: Baby Name: मां दुर्गा के नाम पर रखें अपनी प्यारी सी बेटी का नाम, बनी रहेगी कृपा, देखें नामों की लिस्ट

Also Read: Baby Names: आपकी नन्ही से जान के लिए ये हैं ‘R’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ नाम, देखें पूरी लिस्ट

आरव

आप अपने बेटे का नाम आरव रख सकते हैं. यह नाम पूरी तरह से पॉजिटिव एनर्जी से भरा हुआ है. इस नाम को भी सबसे यूनिक और मॉडर्न नामों को लिस्ट में शामिल किया गया है. इस नाम का अर्थ होता है शांत और शांतिपूर्ण.

ईशान

अगर आपको अपने बेटे का नाम ई अक्षर से रखना है तो ऐसे में ईशान नाम आपके लिए एक काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव को भी इस नाम से जाना जाता है. इस नाम का अर्थ होता है उत्तर पूर्व की दिशा.

Also Read: Baby Names: बेटे-बेटी के लिए नाम की है तलाश? लिस्ट पर जरूर डालें एक नजर

काव्या

आप अगर चाहें तो अपनी बेटी का नाम काव्या रख सकते हैं. इस नाम की उत्पत्ति संस्कृत भाषा से हुई है. इस नाम का अर्थ होता है कविता या फिर क्रिएटिव एक्सप्रेशन होता है.

ईशिता

आपकी बेटी के लिए ईशिता एक बेहद ही खूबसूरत नाम साबित हो सकता है. यह नाम सुनने में जितना खूबसूरत होता है उतना ही लाजवाब इसका मतलब होता है. इस नाम का अर्थ होता है कोई ऐसा जिसे काफी ज्यादा चाहा जाता है. अगर आप एक मॉडर्न नाम की तलाश में हैं तो यह एक खूबसूरत नाम साबित हो सकता है.

Also Read: Baby Boy Name in Sanskrit: भगवान शिव के नाम पर रखें बच्चों के नाम, यहां देखें unique names और अर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें