25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT JAM 2025 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में मास्टर्स कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने अगले साल यानि 2025 के प्रवेश के लिए आइआइटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) 2025 के आयोजन करने की तिथि को घोषित कर दिया है. यह परीक्षा 02 फरवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा.

देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) ने विभिन्न विषयों में अगले साल के प्रवेश के लिए आइआइटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स 2025 के लिए तिथि को घोषित कर दिया है.

IIT JAM 2025 : विस्तार में

वे स्टुडेंट्स जो भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान से मास्टर्स करना चाहते हैं, उनके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है. विधार्थियों को सूचित किया जाता है कि देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों ने अगले साल यानि 2025 के प्रवेश के लिए आइआइटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) 2025 के आयोजन करने की तिथि को घोषित कर दिया है. अभी तक आवेदन करने की तिथि जारी नहीं की गई है. जो स्टुडेंट्स इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाह रहे हैं, उन्हें सलाह दिया जाता है की समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट की जांच करते रहें.

आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी अपडेट के अनुसार आइआइटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) 2025 का आय़ोजन 02 फरवरी 2025 को किया जाएगा. आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा में जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, बॉयोटेक्नोलॉजी, इकनॉमिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री से सवाल पूछे जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का जांच करते रहें.

ALSO READ – CLAT क्या है? सिलेबस , परीक्षा पैटर्न, योग्यता और सेलेक्शन से जुड़े सब कुछ देखें

पात्रता

जो विधार्थी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में 2025 में प्रवेश करना चाह रहे हैं, उन्हे किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री में पास होना चाहिए. इस प्रवेश परीक्षा में वो उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं, जो अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं.

IIT JAM 2025 : संचलित होने वाले मास्टर्स कोर्स

विभिन्न प्रौधोगिकी संस्थान में संचालित होने वाले विषयों के नाम कुछ निम्न प्रकार हैं-

  • एमएससी (टेक)
  • एमएससी-एमटेक
  • ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी
  • एमएससी (रिसर्च)
  • एमएससी-पीएचडी ड्युअल डिग्री.

महत्वपूर्ण तिथि

भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान ने आवेदन की तिथि घोषित नहीं की है. हालांकि परीक्षा की तारीख को घोषित कर दिया है, जो उम्मीदवार इस टेस्ट में शामिल होना चाहते हैं वो अधिकारिक वेबसाइट की अपडेट के लिए जांच करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें