14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोरी समृद्धि योजना का लाभ देने को लेकर किया जागरूक

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ छात्राओं को मिले, इसको लेकर सोमवार को छात्राओं को जागरूक किया गया.

पाकुड़. सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ छात्राओं को मिले, इसको लेकर सोमवार को सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय गगन पहाड़ी, रहसपुर, नबीनगर, बर्हिग्राम, कोलाजोड़ा, कुशमाडांगा, एक्सीलेंस ऑफ स्कूल कस्तूरबा में जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान छात्राओं के बीच योजना के उद्देश्य को लेकर जागरूक किया गया. वहीं योजना का लाभ देने को लेकर आवेदन पत्रों का वितरण किया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सविता कुमारी ने बताया कि छात्राओं के लिए यह झारखंड सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत आठवीं, नवमी एवं दशमी में अध्ययनरत छात्राओं को हर साल 2500 रुपये दिया जाता है. वहीं 10वीं और 12वीं के छात्राओं को 5 हजार तथा 18 से 19 वर्ष की युवतियों को 20 हजार रुपये दी जाती है. बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 25 हजार आवेदन का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें की 20832 आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं 17887 छात्राओं को चयनित कर योजना का लाभ दिया गया है. वित्तीय वर्ष 24-25 में भी 25000 आवेदन का लक्ष्य रखा गया है. अब तक जिले भर से 705 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें