23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर माकपा नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

माकपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

कुमारखंड माकपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सोमवार को 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अंचल सचिव को राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय स्थित चबूतरा पर 12 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया. इस दौरान मकपा किसान सभा के जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि राज्य एवं केंद्र की एनडीए सरकार किसान मजदूर एवं नौजवान विरोधी है. प्रखंड सह अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. बिना रिश्वत के कोई भी काम नहीं होता है. किसानों को अपने जमीन के दाखिल खारिज में भी रिश्वत देना पड़ता है. मजदूरों के लिए कोई कानून नहीं है. मनरेगा में भी मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. अशोक यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार समाज और एवं देश दोनों के विकास का बड़ा बाधक है. इसपर लगाम लगाने की में सरकार विफल रही है. इसके साथ ही अन्य नेताओं ने भी अपने-अपने वक्त पर रखें. कार्यक्रम के अंत में नेताओ का शिष्टमंडल मुरलीगंज के किसान नेता राजेश संस्था के हत्यारे की गिरफ्तारी समेत राजस्व विभाग में हो रहे धांधली पर रोक,परमानंदपुर एवं मंगलवारा में सीलिंग की जमीन पर प्रचारधारियों को दखल दिलाने, भूमि विहीन परिवार को पांच डिस्मिल जमीन मुहैया कराने,गरीब परिवारों को पीएम आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ा कर तीन हजार करने, छटनीग्रस्त राशन कार्ड को पुनः बहाल करने, शिक्षित रोजगारों को दो हजार मासिक बेरोजगारी भत्ता देने समेत अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. इस अवसर पर ललन कुमार,अशोक कुमार,अनमोल यादव, श्याम सुंदर यादव, जग्रनाथ झा, राजकिशोर साह, कैलाश सिंह, देवनारायण सादा, वीर सिंह, बबलू कुमार, सुरेश नारायण साह,पांचू यादव,अम्बुजा कुमार, पन्ना लाल यादव, कृष्ण कुमार यादव, चंदेश्वरी रजक आदि नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें