14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएलबी परीक्षा के सातवें दिन तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने एक मात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा 1 जुलाई से जेआरएस कॉलेज, जमालुपर केंद्र में ली जा रही है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने एक मात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में सत्र 2023-26 एलएलबी सेमेस्टर-1, सत्र 2022-25 एलएलबी सेमेस्टर-3 तथा सत्र 2021-24 एलएलबी सेमेस्टर-5 की परीक्षा 1 जुलाई से जेआरएस कॉलेज, जमालुपर केंद्र में ली जा रही है. इसके सातवें दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली गयी. इसमें कुल 336 परीक्षार्थियों में 333 परीक्षार्थी उपस्थित व तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पांचवे दिन दो पालियों में परीक्षा ली गयी. इसमें प्रथम पाली में एलएलबी सेमेस्टर-1 के मेरिटाइम लॉ विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 177 परीक्षार्थियों में 176 परीक्षार्थी उपस्थित तथा एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा, जबकि दूसरी पाली में एलएलबी सेमेस्टर-3 के बैंकिंग लॉ विषय की परीक्षा हुई. इसमें कुल 159 परीक्षार्थियों में 157 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, अब मंगलवार को आठवें दिन की परीक्षा एक पाली में होगी. जिसमें एलएलबी सेमेस्टर-5 के आईपीआर विषय की परीक्षा ली जायेगी.

फर्माक्नोलॉजी-4 की परीक्षा में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने दो कॉलेज बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन (फार्मेसी) तथा जमुई कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी में सत्र 2020-24 बी-फार्मा सेमेस्टर-5 में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा 4 जुलाई से एसके कॉलेज, लोहंडा को परीक्षा केंद्र पर ली जा रही है. इसके चौथे दिन की परीक्षा सोमवार को ली गयी. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि बी-फार्मा सेमेस्टर-5 परीक्षा के चौथे दिन फर्माक्नोलॉजी-4 विषय की परीक्षा ली जायेगी. इसमें कुल 96 परीक्षार्थियों में 93 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं अब मंगलवार को अंतिम दिन की परीक्षा होगी. जिसमें फर्मास्टूिक्स-6 विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें