राजपुर . थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में खाना बनाते वक्त गैस का रिसाव हो जाने से झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. जिसमें खाना बना रही महिला मंजू देवी बुरी तरह से झुलस गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम यह महिला अपने घर में खाना बनाने के लिए जैसे ही आग लगाया. तब तक गैस के रिसाव से झोपड़ी के घर में अचानक आग पकड़ लिया. जब तक वह कुछ समझ पाती. आग पूरे घर में फैल गया. चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पहुंचे पास पड़ोस के लोगों ने आग बुझाया.तब तक सुनील नोनिया की पत्नी मंजू देवी बुरी तरह से झुलस गयी. घर में रखा गया कपड़ा, अनाज एवं कई आवश्यक सामान भी जलकर बुरी तरह से राख हो गया. महिला को इलाज के लिए सीएचसी राजपुर में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे मुखिया पति राजेश सिंह ने परिवार के सदस्यों को ढांढस देते हुए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है