जमशेदपुर. रांची में 5-7 जुलाई तक 24 वीं झारखंड राज्य जूनियर तथा सब- जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (जेओए) के संरक्षण में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिले के खिलाड़ियों ने कुल 24 पदक अपने नाम किये. इसमें आठ स्वर्ण, सात रजत और नौ कांस्य पदक शामिल है. इस प्रतियोगिता में 20 जिले के लगभग 600 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. सोमवार को पदक विजेता खिलाड़ियो को बारीडीह रिक्रिएशन क्लब में सम्मानित किया गया. मौके पर जिला ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष और पूर्व ओलिंपियन हरभजन सिंह, झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह, कोच लखन कुमार संतोष तिवारी, महेंद्र मुर्मू, सपना पाल, रेफरी अंजलि उपस्थित थी. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में तनीषा परीदा, काव्य श्री गोराइ, नंदनी कुमारी, आस्था कुमारी, अर्पण दत्ता, रिंकू यादव, स्वास्तिक बनर्जी, ईश्वर साहू (स्वर्ण पदक), मौलिक पांडे, ऋषभ कुमार, रिद्धि चटर्जी, प्रियांशी स्वाइं, जीवेश रेड्डी, प्रसन्नजीत सिंह, अमन कुमार सिंह (रजत पदक), महक शर्मा, राजीव गोप, हर्ष रजक, पलक कुमारी, रउल कच्छप, रोहित प्रसाद, आशीष कुमार पांडे, सरस्वती, स्वपनिल पूर्ति (कांस्य पदक) शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है