12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनिया पोखर पर दुकानदारों ने किया अतिक्रमण

शहर के बाजार समिति के समीप चैती दुर्गा स्थान के पास सोनिया पोखर पर स्थानीय लोगों के साथ साथ मुर्गा, मछली एवं मीट बेचने वाले ने अतिक्रमण कर लिया है.

लखीसराय. शहर के बाजार समिति के समीप चैती दुर्गा स्थान के पास सोनिया पोखर पर स्थानीय लोगों के साथ साथ मुर्गा, मछली एवं मीट बेचने वाले ने अतिक्रमण कर लिया है. एक तरफ सरकार जल संचय को लेकर बार-बार बात कर रही है. बिहार सरकार द्वारा नदी पोखर के पानी को शुद्ध रखने के लिए लाखों करोड़ों खर्च कर एसटीपी का निर्माण कराये जाने की बात कह रही है. शहर के पानी की सफाई के लिए करोड़ों का प्रोजेक्ट लगाकर एसटीपी निर्माण कर किऊल नदी का पानी साफ रखने की योजना पारित है. वहीं अष्टघटी पोखर से सटे सोनिया पोखर का अतिक्रमण कर मीट, मुर्गा, मछली को काटकर बेचने वाले दुकानदार उसके अवशेषों को पोखर में फेंक देते हैं. जिससे कि पोखर का पानी प्रदूषित हो रहा है. इस तरह का कृत्य जिला प्रशासन के नाक के नीचे किया जा रहा है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर नगर परिषद के अधिकारियों को आदेश दिया जाता है, फिर भी अतिक्रमण हट नहीं रहा है.

वर्षों से पोखर पर है अतिक्रमण, हटाने पर किया जाता है विरोध

सोनिया पोखर पर वर्षों से इन दुकानदारों ने अतिक्रमण कर अपनी-अपनी दुकानें खोल रखी हैं. कोई मीट, मुर्गा व मछली तो कोई होटल का संचालन कर रहा है. होटल का जूठा भी पोखर में फेंक दिया जाता है. गंदे बर्तन को साफ किया जाता है. इससे पोखर का पानी काफी प्रदूषित हो रहा है. अतिक्रमण हटाने को लेकर जब नगर परिषद के कर्मियों द्वारा कार्रवाई की जाती है तो स्थानीय लोगों के द्वारा ही इसका जमकर विरोध किया जाता है. विरोध करने का अधिकार भी नगर परिषद ने ही अतिक्रमणकारियों को दे रखा है. नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा इन्हें फुटपाथ का लाइसेंस दिया है. जिससे कि पहले उनके दुकान को शिफ्ट करने की बात करते हैं. तभी हटाने की बात कही जाती है.

अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल अमीन द्वारा बाजार समिति से दालपट्टी तक की जा चुकी है मापी

बाजार समिति से दालपट्टी तक अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचल अमीन के द्वारा नगर परिषद के अधिकारियों ने मापी भी करायी गयी थी. मापी के बाद अतिक्रमण करने वाले दुकानदार एवं मकान मालिक के घर के दीवार पर चिन्ह्र भी दिया गया. अतिक्रमण हटाने की बात आयी तो स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण हटाने का पुरजोर विरोध किया गया. इसके बाद अतिक्रमण ठंडा बस्ते में जाकर पड़ा हुआ है.

एसडीओ ने भी जाम से मुक्ति के लिए अतिक्रमण हटाने को लेकर की है योजना तैयार

एसडीओ चंदन कुमार के द्वारा भी जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अतिक्रमण को हटाने के लिए एक बैठक की है. जिसमें यातायात पुलिस स्थानीय थाना एवं नगर परिषद के अलावा अंचल कर्मियों को विशेष निर्देश दिया गया है. अतिक्रमण हटाने को लेकर एसडीओ के द्वारा शीघ्र बैठक की जायेगी एवं ठोस कदम उठाने के लिए निर्णय लिया जायेगा.

बोले अधिकारी

नगर प्रबंधक सह अतिक्रमण हटाओ अभियान के नोडल पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जल्द ही की जायेगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व से भी प्लान तैयार है. पुलिस बल के साथ अतिक्रमण को हटाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार प्रयास किया गया है, लेकिन इस बार अतिक्रमण हर हाल में हटाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें