:: छात्र संवाद में पहुंचे विद्यार्थियों ने कहा- कॅरियर के साथ हो रहा खिलवाड़ :: विश्वविद्यालय ने कहा- सातवें सेमेस्टर के परिणाम के बाद ही आठवें सेमेस्टर की होगी परीक्षा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को पुराने अतिथि गृह में छात्र संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न जिलों से पहुंचे स्टूडेंट्स ने अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया. विभिन्न बीएड कॉलेजों से पहुंचे चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड सत्र 2019-23 के स्टूडेंट्स ने कहा कि अबतक उनका परिणाम जारी नहीं किया गया है, जबकि परीक्षा हुए दो महीने से अधिक समय बीत चुका है. चार सौ से भी छात्र इस कोर्स में नामांकित हैं। इसके बाद भी विश्वविद्यालय कॉपियों की जांच समय से नहीं करवा पा रहा है. सत्र 2024-28 के स्टूडेंट्स ने कहा कि उनके कॅरियर से खिलवाड़ हो रहा है. छात्रों ने कहा कि परिणाम जारी होने तक आठवें सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम विश्वविद्यालय जारी करे. इसपर विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया कि जबतक सातवें सेमेस्टर का परिणाम नहीं आता. आठवें सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हो सकती. ऐसे में शीघ्र परिणाम जारी करने की दिशा में पहल की जाएगी. इसके अतिरिक्त अन्य काेर्स के स्टूडेंट्स ने भी अपनी समस्याएं रखीं. मोतिहारी के एमएस कॉलेज की छात्रा सोनम कुमारी ने कहा कि सत्र 2018-21 में फाइनल परीक्षा देने के बाद भी अबतक उसका पेंडिंग परिणाम ठीक नहीं किया गया है. कई बार उसने आवेदन भी दिया है. इस कारण वह कन्या उत्थान के लिए आवेदन करने से भी वंचित रह गयी. विश्वविद्यालय की ओर से छात्रा को बताया गया कि शीघ्र उसके परिणाम को सुधारकर वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा. साथ ही कन्या उत्थान के लिए पोर्टल खोले जाने के बाद वह आवेदन कर सकेगी. कई छात्र-छात्राओं ने प्रथम और द्वितीय वर्ष का परिणाम अपडेट नहीं होने के कारण पेंडिंग परिणाम की शिकायत की. उनके आवेदन को आइटी सेल को भेज दिया गया. छात्र संवाद के दौरान कुलानुशासक प्राे.बीएस राय, डीएसडब्ल्यू प्राे.आलाेक प्रताप सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्राे.टीके डे, गेस्ट हाउस के इंचार्ज डाॅ अमर बहादुर शुक्ला सहित परीक्षा व अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है